मेयर ने ली इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों की बैठक लेकर दिए निर्देश
शहर में चल रहे करोड़ों के विकास कार्यों पर की चर्चा, तेजी लाने के दिए निर्देश
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नगर निगम मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों की बैठक ली। बैठक में उन्होंने शहर में चल रहे विकास कार्यों व लंबित पड़े कामों के बारे में विस्तार से चर्चा की। वहीं, हाल में नियमित हुई कॉलोनियों का विकास करने व अन्य विकास कार्यों के जल्द से जल्द एस्टीमेट बनाकर टेंडर लगाने के निर्देश दिए। साथ ही शहर में चल रहे करोड़ों रुपये के कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान मेयर चौहान ने इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों से सभी वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों व अमरूत योजना के तहत शहर में किए जा रहे विकास कार्यों के बारे में जानकारी ली और उनपर विस्तार से चर्चा की। इस दौरान शहर में बनने वाली सड़कों, गलियों व अन्य निर्माण कार्यों के बारे में इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों को एस्टीमेट तैयार करने के निर्देश दिए गए। साथ ही लंबित कार्यों के निर्माण में आ रही रुकावटों व एनओसी लेने के बारे में जानकारी ली गई। मेयर चौहान ने शहर में चल रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को जल्द से जल्द पूरा करवाने के निर्देश दिए।
इसके अलावा शहर के विभिन्न वार्डों की हाल ही में नियमित हुई कॉलोनियों की कच्ची व क्षतिग्रस्त गलियों, निकासी के लिए नालियों व अन्य विकास कार्य जल्द से जल्द करवाने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने कहा कि शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दास्त नहीं होगी। जो भी निर्माण कार्य शुरू किया जाता है। उसे निर्धारित समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें। जिन वार्डों में अभी तक गलियां कच्ची है या वे क्षतिग्रस्त हो चुकी है। उनके जल्द से जल्द एस्टीमेट तैयार करके उनका टेंडर लगाकर निर्माण करवाया जाए। सभी अधिकारी अपने वार्डों में चल रहे निर्माण कार्यों का नियमित विजिट करें और शहरवासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाएं। मौके पर चीफ इंजीनियर अशोक राठी, सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा, डिप्टी मेयर रानी कालड़ा, पार्षद संजीव कुमार, पार्षद प्रिंस शर्मा, पार्षद राम आसरा, एक्सईएन एलसी चौहान, एमई रविंद्र मलिक, एमई दीपक सुखीजा, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, एमई पंकज ढांडा आदि मौजूद रहे।