ओवर ऑल मेरिट सूची में तनिष्का पुंडीर ने सातवां व अर्शदीप कौर ने 14वां स्थान किया हासिल. तीसरे सेमेस्टर की मेरिट सूची में पूर्वी चावला, शिवी राणा व साक्षी पुंडीर ने टॉप कर मारी बाजी.
जनसंचार विभाग अध्यक्ष परमेश कुमार त्यागी ने बताया कि बीए-मॉस कम्यूनिकेशन अंतिम वर्ष की छात्रा विधि शर्मा ने 𝟖𝟕 प्रतिशत अंक (𝟑𝟎𝟎𝟎 में से 𝟐𝟔𝟏𝟕 अंक) अर्जित कर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में टॉप किया है। जबकि तनिष्का पुंडीर ने 𝟖𝟒 प्रतिशत अंक (𝟑𝟎𝟎𝟎 में से 𝟐𝟓𝟑𝟏 अंक) अर्जित कर सातवां तथा अर्शदीप कौर ने 𝟖𝟎.𝟓 प्रतिशत अंक (𝟑𝟎𝟎𝟎 में से 𝟐𝟒𝟏𝟓 अंक) अर्जित कर 𝟏𝟒वां स्थान हासिल किया है।
- तीसरे सेमेस्टर में पूर्वी चावला, शिवी राणा व साक्षी पुंडीर ने किया टॉप
कुवि की ओर से जारी तीसरे सेमेस्टर की मेरिट सूची में बीए मॉस कम्यूनिकेशन की छात्रा पूर्वी चावला, शिवी राणा व साक्षी पुंडीर ने संयुक्त रूप से 𝟗𝟖.𝟔 प्रतिशत अंक (𝟓𝟎𝟎 में से 𝟒𝟗𝟑 अंक) अर्जित कर टॉप किया है। जबकि कामाक्षी दीक्षित ने 𝟗𝟔 प्रतिशत अंक (𝟓𝟎𝟎 में से 𝟒𝟖𝟎 अंक) अर्जित कर छठा स्थान अर्जित किया है।
- आईएएस बन देश की सेवा करना चाहती है विधि शर्मा व तनिष्का पुंडीर
कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की टॉपर
विधि शर्मा व सातवें नंबर पर रही तनिष्का पुंडीर आईएएस बनकर देश की सेवा करना
चाहती है। बकौल विधि शर्मा अपने लक्ष्य को पाने के लिए उसने पहली सीढ़ी पार
कर ली है। अब वह दूसरे पड़ाव के लिए जी जान से जुट गई है। दोनों छात्राओं का कहना
है कि फिलहाल वे सेल्फ स्टडी पर ध्यान दे रही है। जरूरत पड़ी तो कोचिंग भी लेंगी।