महिलाएं हो सशक्त
श्रीमती ढांडा आज गुरुग्राम के मानेसर
औद्योगिक क्षेत्र के ऑडिटोरियम में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन एवं
सार्वजनिक जीवन में उनके 20 वर्ष पूरे होने पर संगठन के सेवा और समर्पण अभियान के तहत आयोजित
कार्यक्रम में बोल रही थी।
उन्होंने कहा कि उज्ज्वला योजना से
लेकर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, स्वच्छ भारत अभियान, राष्ट्रीय पोषण मिशन, प्रधानमंत्री आवास
योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना जैसी
योजनाओं के माध्यम से सीधे तौर पर महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में काम किया जा
रहा है। उन्होंने कहा कि हमें गर्व है कि हमें ऐसे प्रधानमंत्री मिले हैं जो
मुख्यधारा में पीछे छूट रहीं महिलाओं के मान-सम्मान, स्वास्थ्य, पोषण, सुरक्षा, आत्म स्वाभिमान की
चिंता करते हैं और इसके लिए ठोस कदम उठाते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री
नरेंद्र मोदी की भावना गर्भ में पलने वाली बेटी को बचाने से लेकर स्कूल जाने वाली
किशोरी, कॉलेज जाने वाली युवती, कामकाजी महिला और घर संभाल रही
महिलाओं को अनुकूल माहौल देने की है। मुझे खुशी है कि हरियाणा इस दिशा में बेहतर काम कर रहा
है।
महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्षा
सुश्री वानाथी श्रीनिवासन ने कहा कि महिला मोर्चा की एक-एक कार्यकर्ता को यह
संकल्प लेना है कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा संचालित योजनाओं को
अच्छे से आमजन तक पहुंचाना है और यह सुनिश्चित करना है कि सभी महिलाएं इन योजनाओं
का लाभ उठाएं।