Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : आज़ादी के अमृत महोत्सव को लेकर उद्योग विभाग की तरफ से लगाई गई प्रदर्शनी

साकारात्मक सोच के साथ मेक इन इंडिया के सपने को करना होगा साकार - निगमायुक्त 

आयुक्त ने सराहनीय कार्य करने वाले 28 निर्यातकों को प्रशंसा पत्र देकर किया सम्मानित


  Report By : Rahul Sahajwani   

CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नगरनिगम के आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि यमुनानगर इंजीनियरिंग कलैस्टर प्राईवेट लिमिटेड रतनगढ रादौर रोड के सभागार में निदेशालय उद्योग एवं वाणिज्य विभाग हरियाणा चंडीगढ़ के सौजन्य से यमुनानगर-जगाधरी चैम्बर ऑफ कामर्स एण्ड इंडस्ट्री व जिला उद्योग केन्द्र द्वारा आयोजित निर्यातकों के सम्मेलन में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और सभागार में लगी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस मौके पर जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार, डिप्टी कमीश्नर सैंट्रल जीएसटी देशराज, इटीओ स्टेट जीएसटी श्रीमती प्रीति चौधरी, डीजीएफटी शेखर बाबू, एचडीएफसी बैंक से रजनीकांत, उपस्थित रहे। इस मौके पर नगरनिगम के कमीश्रर व जगाधरी के एसडीएम ने पौधारोपण भी किया।


नगरनिगम के आयुक्त अजय सिंह तोमर ने बताया कि इस सम्मेलन का मुख्य उदेश्य है कि आजादी का अमृत महोत्सव जन महोत्सव बन जाए और प्रत्येक आमजन को इस महोत्सव से जोड़ा जाए। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की साकारात्मक सोच के कारण मेक इन इंडिया की तर्ज पर प्रदेश भर के सभी जिलों में यह सम्मेलन आयोजित किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि 15 अगस्त 2022 को भारत की आजादी के 75 वर्ष पूरे हो जांएगे। इस उपलक्ष्य में ही आजादी का महोत्सव मनाया जा रहा है। जिला यमुनानगर में ओद्योगिक ईकाइयों द्वारा बनाए गएं उत्पाद व यंत्रों पर आधारित प्रदर्शनी लगाई गई। सम्मेलन में अपने-अपने क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाले 28 निर्यातकों को नगरनिगम के आयुक्त ने बधाई दी और उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया।


उद्योग विभाग के सहायक निदेशक वीपी सिंह वालिया ने सभी निर्यातकों का स्वागत किया और सम्मेलन से जुड़ी तमाम जानकारी सभी के साथ सांझा की है। उन्होंने बताया कि मेसर्स चंदरपुर वर्कर्स प्राईवेट लिमेटिड,मेसर्स सुपर फलोरिंग प्राईवेट लिमेटिड, मेसर्स इरोल एक्सपोर्ट प्राईवेट लिमेटिड,मेसर्स यमुनानगर प्लाईवुड कलैस्टर,मेसर्स पोलीप्लासटिक इंडस्ट्रीज प्राईवेट लिमेटिड, मेसर्स मेटल कास्ट एण्ड अलोइज प्राईवेट लिमेटिड,मेसर्स ओरिएंटल इंजीनियरिंग वर्कर्स प्राईवेट लिमेटिड, मेसर्स इज्जैक हेवी इंजीनियरिंग लिमेटिड, मेसर्स कल्याण इंडस्ट्रीज द्वारा कम्पनी में तैयार उत्पादो की प्रदर्शनी लगाई। सम्मेलन में जगाधरी के एसडीएम सुशील कुमार को सम्मानित किया। इस मौके पर जिला के विभिन्न औद्योगिक इंकाईयो के संचालक  व उद्योग विभाग के सम्बन्धित अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads