Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने गन्ने के दाम में मामूली बढ़ोत्तरी को बताया नाकाफी

𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐡𝐚𝐬 𝐭𝐞𝐫𝐦𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐞 𝐢𝐧 𝐬𝐮𝐠𝐚𝐫𝐜𝐚𝐧𝐞 𝐫𝐚𝐭𝐞 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐚𝐬 𝐢𝐧𝐚𝐝𝐞𝐪𝐮𝐚𝐭𝐞. 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐁𝐉𝐏-𝐉𝐉𝐏 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐢𝐬 𝐟𝐢𝐞𝐫𝐜𝐞𝐥𝐲 𝐦𝐚𝐫𝐤𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧𝐝 𝐝𝐨𝐢𝐧𝐠 𝐞𝐯𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐚𝐟𝐭𝐞𝐫 𝐢𝐧𝐜𝐫𝐞𝐚𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐧𝐥𝐲 𝐑𝐬 𝟏𝟐 𝐩𝐞𝐫 𝐪𝐮𝐢𝐧𝐭𝐚𝐥, 𝐭𝐡𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝟏𝟎 𝐭𝐢𝐦𝐞𝐬 𝐥𝐞𝐬𝐬 𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐰𝐡𝐚𝐭 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐡𝐚𝐝 𝐝𝐨𝐧𝐞 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐭𝐬 𝐭𝐞𝐫𝐦.

Former Chief Minister, Bhupinder Singh Hooda 

चंडीगढ़ 𝐍𝐄𝐖𝐒। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने प्रदेश सरकार द्वारा गन्ने के रेट में बढ़ोत्तरी को नाकाफी बताया है। हुड्डा ने कहा कि इन दिनों बीजेपी-जेजेपी सरकार गन्ने का रेट सिर्फ 𝟏𝟐 रूपये प्रति क्विंटल बढ़ाकर जमकर प्रचार व इवेंटबाजी कर रही है। जबकि, खेती की बढ़ती लागत की तुलना में सभी फसलों की एमएसपी व गन्ने की एफआरपी में बढ़ोत्तरी नाममात्र है। नेता प्रतिपक्ष ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा साढ़े 𝟗 साल के कार्यकाल में गन्ने के रेट में 𝟏𝟔𝟓 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई, यानि हर साल 𝟏𝟔% से भी ज्यादा की बढ़ोत्तरी हुई। वहीँ, बीजेपी सरकार के 𝟕 साल के कार्यकाल में कुल 𝟏𝟔% यानी कांग्रेस से 𝟏𝟎 गुना कम बढ़ोत्तरी हुई। हरियाणा में 𝟐𝟎𝟎𝟓 तक किसानों को गन्ने का सिर्फ 𝟏𝟏𝟕 रुपये रेट दिया जाता था। लेकिन, कांग्रेस सरकार आने के बाद इसमें ऐतिहासिक 𝟏𝟗𝟑 रुपये की बढ़ोत्तरी करते हुए, रेट 𝟑𝟏𝟎 रुपये तक पहुंचाया गया। जबकि, भाजपा सरकार ने 𝟕 साल में सिर्फ 𝟓𝟐 रुपये बढ़ोत्तरी की है।

“The increase in MSP of all crops and FRP of sugarcane is negligible as compared to the increasing cost of cultivation. The rate of sugarcane was increased by 165 percent in the tenure of 9 and a half years by the Congress government, that is, an increase of more than 16% every year. But in the 7-year tenure of the BJP government, there was a total increase of 16% i.e. 10 times less than the Congress,” he said.

“In Haryana till 2005, farmers were given only Rs 117 for sugarcane but the rate was raised to Rs 310, increasing it by a historic Rs 193, after the Congress government came to power. In its seven years, the BJP government has increased the rate of sugarcane by only Rs 362, increasing the rate only by Rs 52,” he said. 

Hooda said the price of petrol and diesel, cost of sugarcane cultivation, farm labour, fertiliser, seeds, pesticides, insecticides and farming equipment have increased significantly. “During the Congress government, the price of diesel in Haryana was about Rs 56 per liter, which has now increased to about Rs 90 per liter and Diesel alone has seen an increase of about 62 per cent,” he said. 

“The increase in MSP and sugarcane price is negligible compared to the cost increase in the last 7 years but there farmers today are facing several other problems. During the Congress government, farmers used to get payment for sugarcane within 15 days. But during the current government, farmers' arrears remain stuck in the mills for several months. Even today, farmers have hundreds of crores of rupees outstanding in Narayangarh Mill, the payment of which is pending,” he said. 

ये भी पढ़ें: यमुनानगर: नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन ने कियास्वास्थ्य मंत्री का धन्यवाद 

हुड्डा ने कहा कि इस सरकार के कार्यकाल में पेट्रोल-डीजल के दाम, गन्ना खेती की लागत, लेबर से लेकर खाद, बीज, दवाई और खेती उपकरणों पर खर्च में बेतहाशा बढ़ोत्तरी हुई है। सिर्फ डीजल की बात करें तो कांग्रेस सरकार के समय हरियाणा में इसका रेट लगभग 𝟓𝟔 रुपये प्रति लीटर था, जो अब बढ़कर लगभग 𝟗𝟎 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच चुका है। अकेले डीजल में ही लगभग 𝟔𝟐 फीसदी बढ़ोतरी हो चुकी है। पिछले 𝟕 साल में जो लागत बढ़ी है उसकी तुलना में बढ़ोतरी न के बराबर है। हुडडा ने याद दिलाया कांग्रेस सरकार के दौरान किसानों को 𝟏𝟓 दिनों के भीतर गन्ने की पेमेंट हो जाती थी। लेकिन मौजूदा सरकार के दौरान कई-कई महीने तक मिलों में किसान का बकाया फंसा रहता है। आज भी नारायणगढ़ मिल में किसानों का सैंकड़ों करोड़ रूपया बकाया है, जिसका भुगतान बाकी है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads