Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- पानीपत में 1140 करोड़ रुपये का निवेश करेगा आदित्य बिरला ग्रुप

𝐀𝐝𝐢𝐭𝐲𝐚 𝐁𝐢𝐫𝐥𝐚 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩 𝐢𝐬 𝐠𝐨𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐢𝐧𝐯𝐞𝐬𝐭 𝐑𝐬 𝟏𝟏𝟒𝟎 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐢𝐧 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚. 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐡𝐚𝐧𝐝𝐞𝐝 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐑𝐞𝐠𝐮𝐥𝐚𝐫 𝐋𝐞𝐭𝐭𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐀𝐥𝐥𝐨𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐭𝐨 𝐚 𝐭𝐞𝐚𝐦 𝐨𝐟 𝐀𝐝𝐢𝐭𝐲𝐚 𝐁𝐢𝐫𝐥𝐚 𝐆𝐫𝐨𝐮𝐩 𝐟𝐨𝐫 𝐬𝐞𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐩 𝐚 𝐥𝐚𝐫𝐠𝐞 𝐩𝐚𝐢𝐧𝐭 𝐦𝐚𝐧𝐮𝐟𝐚𝐜𝐭𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐚𝐜𝐢𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐢𝐧 𝐏𝐚𝐧𝐢𝐩𝐚𝐭 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐈𝐧𝐝𝐮𝐬𝐭𝐫𝐢𝐚𝐥 𝐚𝐧𝐝 𝐈𝐧𝐟𝐫𝐚𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐃𝐞𝐯𝐞𝐥𝐨𝐩𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐂𝐨𝐫𝐩𝐨𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐋𝐭𝐝. 


चंडीगढ़
𝐍𝐄𝐖𝐒
आदित्य बिरला ग्रुप हरियाणा में 𝟏𝟏𝟒𝟎 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रहा है। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रियल एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड, पानीपत में एक बड़ा पेंट निर्माण संयंत्र स्थापित करने के लिए आदित्य बिरला समूह की टीम को नियमित आवंटन पत्र सौंपा।  

एक सरकारी प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि एचएसआईआईडीसी ने आदित्य बिरला ग्रुप को 𝟕𝟎 एकड़ जमीन आवंटित की है। इस जमीन पर ग्रुप 𝟏𝟏𝟒𝟎 करोड़ रुपये के निवेश कर एक पेंट निर्माण संयंत्र स्थापित करेगा।  

Aditya Birla Group to invest Rs 1140 crore in Panipat

HSIIDC gives 70 acres of land

Aditya Birla Group to set up paint manufacturing plant 

Aditya Birla Group is going to invest Rs 1140 crore in Haryana. Haryana Chief Minister, Manohar Lal handed over Regular Letter of Allotment to a team of Aditya Birla Group for setting up a large paint manufacturing facility in Panipat Haryana State Industrial and Infrastructure Development Corporation Ltd.

Sharing information in this regard an official spokesperson said that an allotment of 70 acres of land to Aditya Birla Group in Panipat has been made for setting up the paint manufacturing facility with an investment of Rs.1140 Crores.

The COO, Ajit Kumar, Regional Head, Piyush and Project Head, Kalimuddin from Aditya Birla Group today called upon Manohar Lal for the same. They assured to start the project immediately and complete the same in the shortest possible time.

The spokesperson said that this allotment has been made under Mega Project Category in a totally transparent manner by inviting online applications through open advertisement. The unit will provide direct employment to about 550 persons and help in industrial growth of the area through proliferation of ancillary units.

इस मौके पर ग्रुप के सीओओ अजीत कुमार, रिजन हेड पीयूष और प्रोजेक्ट हेड कलीमुद्दीन ने मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की। उन्होंने मुख्यमंत्री को आश्वासन दिया कि तुरंत इस प्रोजेक्ट का काम शुरू किया जाएगा और कम से कम समय में पूरा भी किया जाएगा।

प्रवक्ता ने बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए आवंटित की गई जमीन को मेगा प्रोजेक्ट कैटेगरी में दिया गया है। इसके लिए ओपन विज्ञापन निकालकर पूरी तरह पारदर्शी ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को अपनाया गया। यह संयंत्र लगभग 𝟓𝟓𝟎 लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार प्रदान करेगी और क्षेत्र के औद्योगिक विकास में मदद करेगी।

इस मौके पर मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव वी. उमाशंकर, एचएसआईआईडीसी के प्रबंध निदेशक अनुराग अग्रवाल और एचएसआईआईडीसी के मुख्य समन्वयक उद्योग सुनील शर्मा मौजूद थे। 

ये भी पढ़ें: 27 को किसानो की भारत बंद की कॉल, रेलवे ट्रैक से लेकर हाईवे 4 बजे तक रहेगा जाम 



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads