कबड्डी टूर्नामेंट में मुख्यातिथि के रूप में पहुंचे कांग्रेस नेता मांगेराम
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | रादौर : रादौर विधानसभा के कुंजल गाँव में चन्द्र शेखर आज़ाद एकेडमी के द्वारा कबड्डी टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मांगेराम मारुपुर मुख्य अतिथि के रुप में पहुंचे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता मांगेराम के पहुंचने पर माला डालकर उनका स्वागत किया गया उन्होंने रिबन काटकर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। इस दौरान खिलाड़ियों ने कबड्डी के मैच में अपना दमखम दिखाया। विजेता टीम को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
कांग्रेस नेता मांगेराम ने कहा कि युवाओं को खेलों में आगे आना चाहिए क्योंकि खेलों में आगे बढ़ने के अनेक अवसर है। कांग्रेस नेता ने कहा की भारतीय खिलाड़ियों ने TOKYOओलंपिक्स में जो शानदार प्रदर्शन किया है उससे पुरे विश्व में भारत का नाम रोशन हुआ है, सभी खिलाडियों से प्रेरणा केनी चाहिए और खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशे से दूर होना चाहिए और खेलों में अपनी रूचि बनानी चाहिए क्योंकि नशे से घर बर्बाद हो जाते हैं। इसलिए नशा छोड़ कर खेलों की तरफ ध्यान देना चाहिए। उन्होंने सरकार से भी मांग की है की युवाओं को खेलों में आने का अवसर प्रदान करें।