शिविर में 96 लोगो की आँखों की हुई जाँच
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : राष्ट्रीय नेत्र दान पखवाडा प्रति वर्ष 25 अगस्त से 08 सितम्बर तक देशभर में मनाया जाता है, जिसका मुख्य उद्देश्य जनमानस को नेत्र दान के लिये प्रेरित करना तथा आमजन में नेत्र दान के प्रति जागरूकता फैलाना है। जिसके चलते आज जिला यमुनानगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र छछरौली में एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया, जिसका शुभारम्भ सिविल सर्जन डॉ. विजय दहिया द्वारा किया गया। इस कैम्प के दौरान क्षेत्र के 96 लोगों की आँखों की जॉंच भी की गई।
डॉ. दहिया ने कहा कि नेत्रहीनता का एक मात्र उपाय केवल नई ऑंखें ही हैं तथा हमारे द्वारा किये गये नेत्र दान द्वारा ही इन मरीजों को नई दृष्टि प्रदान की जा सकती है। उन्होने कहा कि नेत्र दान महादान है तथा आपकी मृत्यु पश्चात भी आपके कारण किसी के जीवन में उजाला हो सकता है। सिविल सर्जन ने बताया कि जिला नागरिक अस्पताल यमुनानगर में कोई भी व्यक्ति नेत्रदान के लिये आवेदन कर सकता है तथा इससे सम्बंधित पूर्ण जानकारी भी प्राप्त कर सकता है।
इस अवसर पर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. विपुल गोयल ने बताया कि कोर्नियल ब्लाइंडनेस ग्लूकोमा व काला मोतिया के बाद नेत्रहीनता का सबसे बडा कारण है। उन्होने बताया कि भारत में 90 प्रतिशत लोगों को कोर्नियल ब्लाइंडनेस ऑंख में किसी प्रकार के संक्रमण अथवा जखम होने के कारण होता है,अतः ऑखों का पूर्ण खयाल रखें तथा ऑंखों में किसी भी प्रकार की समस्या होने पर नेत्र विशेषज्ञ से अवश्य परामर्श लें तथा पूर्ण उपचार करायें। उन्होने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही मरीज को नेत्र हीन कर सकती है। इस शिविर के दौरान उप-सिविल सर्जन डॉ. दीपिका गुप्ता, डॉ. वागीश गुटेन, डॉ. चंदन मग्गो के साथ-साथ मुकन्द लाल जिला नगारिक अस्पताल यमुनानगर की नेत्र विभाग की टीम व अन्य अधिकारी कर्मचारी भी उपस्थित रहे।