Radaur- रामलीला मंचन और दशहरा पर्व को लेकर एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
city life haryanaSeptember 02, 2021
0
दशहरे पर्व के आयोजन की मांग
रादौर NEWS।रामलीला मंचन व दशहरे पर्व के आयोजन की मांग को लेकर न्यू
कृष्णा रामलीला क्लब की ओर से एसडीएम सुरेंद्र पाल को एक ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें
मुख्यमंत्रीसे इस वर्ष
रामलीला मंचन करने व दशहरे के मौके पर रावण दहन की परमिशन दिएं जाने की मांग की गई।इस अवसर पर प्रधान गुरदयाल सैनी व अमित
कांबोज ने बताया कि न्यू कृष्णा रामलीला क्लब रादौर की सबसे पुरानी रामलीला क्लब
है। यह क्लब पिछले 40 वर्षों से हिन्दू समाज की आस्था का प्रतीक रामलीला का मंचन व
दशहरे के त्योहार पर रावण के पुतले का दहन करता आ रहा है। पिछले वर्ष कोरोना
महामारी की वजह से रादौर में रामलीला व दशहरे का त्योहार नहीं मनाया गया। इस वर्ष
कोरोना महामारी को प्रकोप पहले से कम हुआ है। इसलिए सरकार से मांग है कि रादौर में
हिन्दुओ की आस्था का प्रतीक रामलीला व दशहरे के मंचन की अनुमति दी जाएं। इस अवसर
पर विजय नागपाल, सुशील कुमार, श्री राम गुप्ता, रिंकू सैनी, संजय भाटिया, अनिल कुमार, सुंदरलाल सैनी, मंगत राम इत्यादि
उपस्थित थे।