Radaur- शिविर में 250 लोगों को लगाई वैक्सीन की पहली डोज
city life haryanaSeptember 02, 2021
0
वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन
रादौर NEWS।युवा खेल एवं रक्तदान संस्था व जाहरवीर सेवा समिति के सहयोग से
स्वास्थ्य विभाग ने इंडियन पब्लिक स्कूल में वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया।
जिसमें स्वास्थ्य विभाग की टीम ने डा. मोहित शर्मा के नेतृत्व में 18 से अधिक आयु के 250 लोगों को वैक्सीन की
पहली डोज लगाई। शिविर की अध्यक्षता शालू मेहता व पार्षद रविंद्र सैनी ने की।इस अवसर पर शालू मेहता ने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन
का लगाया जाना जरूरी है। यह कोरोना पर अचूक प्रहार है। जिससे हम जल्द से जल्द
कोरोना महामारी पर काबू पा सकते है। इसलिएं हमें किसी भी प्रकार के भ्रम में न
पड़ते हुए वैक्सीन अवश्य लगवानी चाहिएं और अन्य लोगों को भी अधिक से अधिक संख्या
में वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करना चाहिएं। इस अवसर पर प्रबंधक ईश मेहता, प्रवीन सैनी काला, अमनदीप छोटाबांस, कृष्ण, चमनलाल इत्यादि ने
अपनी सेवाएं दी।