सूने
मकान को अज्ञात चोरों ने बनाया निशाना, सोने-चांदी के आभूषणों चुरा लिएं
रादौर 𝐍𝐄𝐖𝐒। जठलाना में चोरों ने एक सूने पड़े मकान को निशाना बनाते हुए वहां से लाखों रूपएं के गहने चुरा लिएं। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ धारा 𝟒𝟓𝟕 व 𝟑𝟖𝟎 के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में जठलाना माजरी निवासी अंग्रेजो देवी ने बताया कि उसके छोटे बेटे की मृत्यु हो गई है। इसलिएं रात्रि के समय वह अपने बड़े बेटे के घर पर गई हुई थी। सुबह जब लौटी तो उनके मकान में सामान बिखरा पड़ा है। वापिस लौटकर जांच की तो पता चला कि वहां से सोने के कांटे, गले का हार, सोने का माथे का टीका व चांदी की पाजेब गायब थी। जिसके बाद उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।