Radaur- 20 सितंबर से कक्षा पहली से तीसरी तक के स्कूल खोले का राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ ने किया स्वागत
city life haryanaSeptember 18, 2021
0
राजकीय प्राथमिक
शिक्षक संघ
रादौर NEWS।राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ की बैठक
का आयोजन प्रदेश अध्यक्ष जगजीत सिंह की अध्यक्षता में किया गया। जिसमे हरियाणा
सरकार व शिक्षा विभाग के 20 सितंबर से कक्षा पहली से तीसरी तक के स्कूल खोले जाने के निर्णय का
स्वागत किया गया। इस अवसर पर जगजीत सिंह ने कहा कि लंबे समय से स्कूल बंद होने से
छात्रों की शिक्षा प्रभावित हो रही थी। छात्रों को भले ही ऑनलाइन माध्यम से शिक्षा
दी जा रही थी, लेकिन उस शिक्षा के स्तर में काफी अंतर था। जिससे अगली कक्षाओं की
शिक्षा में बच्चों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा था। स्कूलों में
नियमित शिक्षा लेने से छात्रों का शिक्षण स्तर काफी सुधरेगा।उन्हें विश्वास है कि स्कूल के अध्यापक कोविड नियमों का पालन
करेंगे और बच्चों को बेहतर शिक्षा देने में अपना योगदान देंगे। उन्होंने अभिभावकों
से भी अपील की कि कोविड नियमों का पालन करवाने में अध्यापकों का सहयोग करें। ताकि
अध्यापक बेहतर और सुरक्षित शिक्षा देने में सफल रहे। इस अवसर पर प्रदेश
कार्यकारिणी सदस्य रामेश्वर बापा,
ललित काम्बोज, राकेश सैनी, मुकेश शर्मा, मनोज गुर्जर, रतन कश्यप, रोहताश कांबोज, संजीव कांबोज, घनश्याम सैनी, अश्विनी राणा, महीपाल, यशपाल इत्यादि
उपस्थित रहे।