लिफ्ट मांगकर चाकू की नोक पर लूट,आरोपी गिफ्तार
स्पेशल सेल की टीम ने लूट के मामले का खुलासा कर एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी ने लिफ्ट मांग कर बैंक कर्मचारी से चाकू की नोक पर लूट की थी। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी से चाकू बरामद किया गया है।
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पांसरा फाटक के पास एक युवक वारदात की फिराक में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई मोहकम सिंह, रणबीर, सुरेंद्र कुलदीप, विपिन, विजय की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। पूछताछ में जिसकी पहचान महमूदपुर निवासी शुभम उर्फ मुल्ला के नाम से हुई। आरोपी ने पूछताछ में लूट के मामले का खुलासा किया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उत्तर प्रदेश के जिला सहारनपुर के गांव सलूनी निवासी सागर, यमुनानगर में एक बैंक में नोकरी करता है। 23 अगस्त को सागर नोकरी के बाद बाइक पर सवार होकर अपने घर जा रहा था। जैसे ही वह पांसरा फाटक के पास पहुंचा तो आरोपी शुभम ने उसे लिफ्ट मांग ली और उसकी बाइक के पीछे बैठ गया। कुछ दूरी पर जाकर लापरा के नजदीक पीछे बैठे आरोपी शुभम ने चाकू निकालकर बाइक चला रहे सागर की गर्दन पर रख दिया और उसे डरा कर जंगल की तरफ ले गया। जहां उससे मोबाइल व पैसे लूट लिए और उसके बाद मौके से फरार हो गया। जाते समय उसे जान से मारने की धमकी दे गया। यह मामला संबंधी थाने में दर्ज है। इंचार्ज राजेश ने कहा कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है। आरोपी से चाकू बरामद कर लिया गया है। आरोपी पर लूट,चोरी के केस दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है।