बाइक चोरी के मामलें में जीजा - साला गिरफ्तार
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस प्रवक्ता चमकौर सिंह ने बताया कि पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल के निर्देश अनुसार कार्य करते हुए एंटी व्हीकल थैप्ट सैल की टीम ने बाइक चोरी के मामलें में जीजा - साला को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से एक एक्टिवा व एक चोरी की बाइक बरामद हुई है, जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत मेंं भेज दिया। वही टीम ने वाहनों से बैटरी चोरी के आरोपी भी पकडे है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सैल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि कलानौर से होते हुए दो युवक उतर प्रदेश चोरी की बाइक को बेचने के लिये जाएगें। इस सूचना के आधार पर सब इंस्पेक्टर अनिल, गुरमीत सिंह, रविंद्र, कमल की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दोनों युवक बाइक पर आते दिखाई दिए जिन्हे टीम ने रोक कर पूछताछ की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। जिनकी पहचान प्रोफेसर कालोनी निवासी अविरल व तीर्थ नगर निवासी अंकित के नाम से हुई। दोनों आपस में जीजा - साला है। आरोपियों ने 31 अगस्त को गांधी नगर थाना एरिया से बाइक चोरी की। उसके बाद 26 अगस्त को थाना शहर जगाधरी एरिया से बाइक चोरी की थी। आरोपी नशे को लेकर बाइक चोरी करते थे। जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। वही उनकी टीम ने दूसरी ओर कार्यवाही करते हुए टीन का माजरा निवासी अमित व गुलाब नगर निवासी आंशू को पकडा है। जिन्होंने एक सितंबर को रक्षक विहार नाके पर खडे वाहन से बैटरा चोरी कर लिया था। जिन्हों कोर्ट में पेश किया।
YouTube चैनल सब्सक्राइब करें-