Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Jagadhri : कुमारी सैलजा से ही मिलती है समाज की सेवा करने की प्रेरणा - बतरा

कुमारी सैलजा से ही मिलती है समाज की सेवा करने की प्रेरणा - बतरा 

Report By : Rahul Sahajwani 

CITY LIFE HARYANA | जगाधरी : कोंग्रस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी सैलजा के जन्मदिन को कांग्रेस नेता सादगीपूर्ण तरीके से मनाते हुए नज़र आये और जनदिन के बाद भी यह सिलसिला जारी है। आज गांव आहड़वाला में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष शैलजा की दीर्घायु व अच्छे स्वास्थ्य और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गांव में गरीब व जरूरतमंद लोगो को फल वितरित किये। कार्यक्रम का आयोजन रोशन लाल आहड़वाला रिटायर्ड मैनेजर ने किया, इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता श्याम सूंदर बत्रा  मुख्यातिथि के रूप में मौजूद रहे।

कांग्रेस नेता  श्याम सुन्दर बतरा ने बताया की कुमारी सैलजा ने किसान आंदोलन में किसानों की शहादत को देखते हुए अपना जन्मदिन न मनाने का फैसला किया परंतु कार्यकर्ताओं ने अपने स्तर पर जगाधरी, सढोरा व रादौर में  रक्तदान शिविर व हवन का आयोजन करके तथा गांव आहड़वाला में फल वितरित कर के उनका जन्म दिवस मनाया। कांग्रेस पार्टी प्रत्येक दिन के साथ नई ज्वायनिंग और पार्टी की मजबूतीम, कुमारी सैलजा के अथक प्रयासों और मेहनत का ही नतीजा है। पूरी निष्ठा और ईमानदारी से अध्यक्ष पद पर रहते हुए अपने कर्तव्य को निभा रही है। इस अवसर पर कपिल खेतरपाल, रोशन लाल आहड़वाला, करुणा राम, मामराज ढिंगला, जयराम ज्ञानेवाला, अमर सिंह, फूलचंद, रमेश, रामचंद्र, ओमप्रकाश, आकाश बतरा, अजय, नरेश,मनप्रीत सिंह  लवली, फूलचंद,मिशराम, देसराज आदि मौजूद रहे। 

READ ALSO : Yamunanagar :  घर में घुसकर चोरों ने चुराई नगदी, आभूषण व मोबाइल 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads