𝗧𝗵𝗲 𝘂𝗻𝗶𝗼𝗻 𝗹𝗲𝗮𝗱𝗲𝗿𝘀 𝗵𝗮𝘃𝗲 𝘀𝗮𝗶𝗱 𝘁𝗵𝗮𝘁 𝘁𝗵𝗲 𝗴𝗵𝗲𝗿𝗮𝗼 𝗼𝗳 𝘁𝗵𝗲 𝗺𝗶𝗻𝗶-𝘀𝗲𝗰𝗿𝗲𝘁𝗮𝗿𝗶𝗮𝘁 𝘄𝗶𝗹𝗹 𝗰𝗼𝗻𝘁𝗶𝗻𝘂𝗲 𝘁𝗶𝗹𝗹 𝘁𝗵𝗲𝗶𝗿 𝗱𝗲𝗺𝗮𝗻𝗱𝘀 𝗮𝗿𝗲 𝗺𝗲𝘁. 𝗘𝗮𝗿𝗹𝗶𝗲𝗿, 𝗽𝗼𝗹𝗶𝗰𝗲 𝘂𝘀𝗲𝗱 𝗮 𝘄𝗮𝘁𝗲𝗿 𝗰𝗮𝗻𝗻𝗼𝗻 𝗼𝗻 𝘁𝗵𝗲 𝗽𝗿𝗼𝘁𝗲𝘀𝘁𝗶𝗻𝗴 𝗳𝗮𝗿𝗺𝗲𝗿𝘀 𝗮𝘀 𝘁𝗵𝗲𝘆 𝗺𝗮𝗿𝗰𝗵𝗲𝗱 𝘁𝗼𝘄𝗮𝗿𝗱𝘀 𝘁𝗵𝗲 𝗰𝗼𝗺𝗽𝗹𝗲𝘅. 𝗔𝗻 𝟏𝟓-𝗺𝗲𝗺𝗯𝗲𝗿 𝗱𝗲𝗹𝗲𝗴𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗼𝗳 𝗳𝗮𝗿𝗺𝗲𝗿 𝗹𝗲𝗮𝗱𝗲𝗿𝘀 𝗵𝗮𝗱 𝗯𝗲𝗲𝗻 𝗶𝗻𝘃𝗶𝘁𝗲𝗱 𝘁𝗼 𝗵𝗼𝗹𝗱 𝘁𝗮𝗹𝗸𝘀 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝘁𝗵𝗲 𝗱𝗶𝘀𝘁𝗿𝗶𝗰𝘁 𝗮𝗱𝗺𝗶𝗻𝗶𝘀𝘁𝗿𝗮𝘁𝗶𝗼𝗻 𝗮𝘀 𝗽𝗿𝗼𝘁𝗲𝘀𝘁𝗲𝗿𝘀 𝗶𝗻 𝗹𝗮𝗿𝗴𝗲 𝗻𝘂𝗺𝗯𝗲𝗿𝘀 𝗮𝘀𝘀𝗲𝗺𝗯𝗹𝗲𝗱 𝗳𝗼𝗿 𝗮 𝗺𝗮𝗵𝗮𝗽𝗮𝗻𝗰𝗵𝗮𝘆𝗮𝘁. 𝗔𝘀 𝘁𝗮𝗹𝗸𝘀 𝘄𝗶𝘁𝗵 𝗼𝗳𝗳𝗶𝗰𝗶𝗮𝗹𝘀 𝗳𝗮𝗶𝗹𝗲𝗱, 𝗳𝗮𝗿𝗺𝗲𝗿𝘀 𝗵𝗮𝗱 𝘀𝘁𝗮𝗿𝘁𝗲𝗱 𝗺𝗮𝗿𝗰𝗵𝗶𝗻𝗴 𝘁𝗼𝘄𝗮𝗿𝗱𝘀 𝘁𝗵𝗲 𝗺𝗶𝗻𝗶-𝘀𝗲𝗰𝗿𝗲𝘁𝗮𝗿𝗶𝗮𝘁.
करनाल NEWS। किसान संगठनों द्वारा लघु सचिवालय के घेराव के आह्वान को मद्देनजर रखते हुए उपायुक्त निशांत कुमार यादव और पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने संयुक्त रूप से मंगलवार को 𝟏𝟓 सदस्सीय कमेटी में शामिल किसान नेताओं के साथ लघु सचिवालय के सभागार में बातचीत हुई। उपायुक्त ने कहा कि प्रशासन किसानों के साथ टकराव नहीं चाहता, शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से हल निकालना चाहता है लेकिन किसान नेता तत्कालीन एसडीएम आयुष सिन्हा के गैर कानूनी रूप से सस्पेंड करने पर अडिग रहे क्योंकि किसी भी अधिकारी को बिना जांच के निलंबित नहीं किया जा सकता और तत्कालीन एसडीएम के खिलाफ जांच चल रही है। प्रशासन और किसानों के बीच की बैठक तीन राऊंड की बातचीत के बाद भी बेनतीजा रही।
प्रशासन किसानों के साथ नहीं चाहता टकराव, शांतिपूर्ण ढंग से बातचीत के माध्यम से निकालना चाहता है हल, कानून व्यवस्था किसी भी सूरत में नहीं होने दी जाएगी बाधित, किसान शांतिपूर्ण ढंग से करें प्रदर्शन : उपायुक्त निशांत कुमार यादव
लघु सचिवालय के सभागार में मंगलवार को 15 सदस्सीय कमेटी में शामिल किसान नेताओं के साथ प्रशासन ने की बातचीत, किसान अपनी जिद पर अडिग, किसानों और प्रशासन की बैठक रही बेनतीजा
उपायुक्त ने 𝟐𝟖 अगस्त की घटना का जिक्र करते हुए बताया कि तत्कालीन एसडीएम को रेलवे रोड पर स्थित नाका नम्बर 𝟑 पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट थे, उस नाके पर किसानों और पुलिस के बीच कोई तकरार नहीं हुआ, परंतु एसडीएम की ओर से जो बोला जा रहा है, उनके शब्द गलत थे जिसकी सभी ने निंदा की है, मगर भावना गलत नहीं थी, क्योंकि कानून व्यवस्था बनाए रखने तथा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में व्यवधान न आए इसके लिए वह अपनी ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की ड्यूटी निभा रहे थे। उन्होंने बताया कि किसान नेताओं द्वारा डेरा कार सेवा गुरूद्वारा में इकट्ठा होने की कॉल की गई थी। लेकिन किसान बसताड़ा टोल प्लाजा पर भारी संख्या में इकट्ठे हो गए और राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया और नाके तोड़कर करनाल की तरफ बढऩे लगे। जीटी रोड पर थोड़ी देर में ही लम्बा जाम लग गया। जाम को खुलवाने तथा यात्रा कर रहे लोगों के जानमाल की सुरक्षा हेतु सड़क रोकने वाले लोगों को तितर-बितर किया गया। किसानों और पुलिस के बीच तनाव की यह घटना करनाल से करीब 𝟏𝟎 किलोमीटर दूर बसताड़ा टोल प्लाजा की है।
Swaraj India chief Yogendra Yadav claimed that protesters, marching to the secretariat from the venue of a mahapanchayat five kilometres away, had already begun a gherao there.
Farmers reached the New Anaj Mandi for a mahapanchayat in the morning, riding tractors and motorcycles. As they gathered there, an 11-member delegation was invited by the local administration to discuss their demands and dissuade them from marching towards the secretariat.
Our talks with administration failed as they did not agree to our demands, senior farm leader Joginder Singh Ugrahan said about three hours later.
बैठक में पुलिस अधीक्षक गंगाराम पुनिया ने बताया कि ड्यूटी मैजिस्ट्रेट द्वारा प्रदर्शन कर रहे किसानों को बार-बार बातचीत के माध्यम से समझाया गया कि शांतिपूर्ण ढंग से निर्धारित स्थल पर रहकर ही अपना प्रदर्शन करते रहें, राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम न करें, लेकिन किसान समझाने के बाद भी नहीं माने, फिर हल्का बल प्रयोग हुआ। उन्होंने बताया कि 𝟐𝟖 अगस्त की घटना के दौरान 𝟐𝟗 किसानों की एमएलआर कटी थी जिनमें से 𝟒 लोग ही मामूली रूप से घायल थे। इन किसानों को अस्पताल तक भी प्रशासन द्वारा ही पहुंचाया गया और ईलाज के उपरांत उनके घर भेजा गया। दूसरी ओर उस घटना में पुलिसकर्मी भी घायल हुए, 𝟐𝟒 पुलिसकर्मियों की एमएलआर कटी है। उन्होंने कहा कि कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखना प्रशासन की जिम्मेदारी है। जो व्यक्ति कानून अपने हाथ में लेगा, प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।
जिला उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने संयुक्त रूप से कहा कि किसी भी व्यक्ति को शांति व्यवस्था भंग करने नहीं दिया जाएगा। क्षेत्र की जनता को निर्बाध सेवाएं देना जिला प्रशासन का कार्य होता है, इसलिए आम जनता को किसी भी कीमत पर सरकारी कार्यालयों में आने से रोकने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि जनता के जानमाल एवं सरकारी सम्पत्ति की सुरक्षा के लिए प्रशासन द्वारा पर्याप्त संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है।
ये भी पढ़ें: Chandigarh- हरियाणा में होगा तीसरा सीरो सर्वे, इस साल अपने सभी त्यौहार घरों में ही रहकर मनाएं : विज
YouTube चैनल सब्सक्राइब करें-