15 लाख फिरौती मांगने के मामले में तीन आरोपी गिरफ्तार
इंचार्ज राकेश मटौरिया ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली थी कि तीन आरोपी बुडिया में घूम रहे है। एएसआई रवि प्रकाश, रणधीर, विमल, विनोद की टीम ने कार्यवाही करते हुए मेहर माजरा निवासी सोनू, कूष्ण व प्रदीप को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पूछताछ की गई तो पूरे मामले का खुल्लासा हुआ है। इंचार्ज राकेश ने बताया कि आरोपी प्रदीप पिछले 12 साल से सैक्टर -17 निवासी प्रवेश की फैक्टरी में काम करता था। तीनों आपस में दोस्त है। आरोपियों से सिम व मोबाइल बरामद कर कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत मेंं भेज दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ये है पूरा मामला -
हुडा सेक्टर-17 निवासी प्रवेश कुमार ने एक सितंबर को थाना हुडा पुलिस को दी शिकायत दी थी कि एक सितंबर सुबह के समय वह अपने घर पर बैठे थे। इसी दौरान उसके मोबाइल पर एक नंबर से फोन आया। फोन करने वाले ने उसे 15 लाख रुपये फिरौती देने को कहा। साथ ही यह भी धमकी दी कि यदि उसने रुपये नहीं दिए तो वह उसे व उसके परिवार को जान से मार देंगे। फोन करने वाले ने कहा कि उसे उसके परिवार के बारे में सारी जानकारी है। आरोपी ने बाद में एक बार फिर उसके पास फोन किया। जिसमें उसने कहा कि यदि दो घंटे में उसके रुपये नहीं मिले तो वह उसे जान से मार देगा। इसकी शिकायत लेकर वह थाना हुडा में गया और फिरौती मांगने का केस दर्ज करवाया। मामले को सुलझाने का जिम्मा सीआईए को दिया गया।
पैसो की जरूरत थी, इसलिये बनाई योजना -
इंचार्ज राकेश मटोरिया का कहना है कि आरोपी प्रदीप को फैब्टरी मालिक के बारे में पूरी जानकारी थी। उन्हें पैसे की जरूरत थी, इसलिये आरोपी प्रदीप ने अपने साथी सोनू को प्लाईवुड कारोबारी प्रवेश का नंबर दिया। आरोपी कृष्ण सिम लेकर आया और सोनू ने फिर फोन कर जान से मारने की धमकी दी और 15 लाख रूपये की फिरौती मांगी।
.png)


