12 ग्राम स्मैक बरामद
सेल के इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि उत्तर प्रदेश से एक बोलेरो गाड़ी में दो युवक नशीले पदार्थ लेकर हरियाणा के यमुनानगर में प्रवेश करेंगे। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्म सिंह, राजकुमार,एएसआई सतीश, दिलबाग, राजेश, पंकज, अमरजीत की टीम का गठन किया गया। टीम ने कलानौर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद उत्तर प्रदेश की ओर से एक बोलेरो गाड़ी आती दिखाई दी जिसमें दो युवक सवार थे। टीम ने उन्हें रोककर गिरफ्तार किया। मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट खेल विभाग के कोच प्रवीण कुमार को बुलाया गया। जिसके सामने पकड़े गए युवकों की तलाशी ली तो दोनों युवकों से 12 ग्राम स्मैक बरामद हुई। दोनों युवक के 6 - 6 ग्राम स्मैक ले रहे थे। पूछताछ में जिनकी पहचान आजाद नगर निवासी दीपक उर्फ गामा चोपड़ा गार्डन निवासी अनंत के नाम से हुई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इंचार्ज महावीर सिंह ने बताया कि आरोपियों की गाड़ी को भी कब्जे में लिया गया है जिस पर वह उत्तर प्रदेश से हरियाणा में नशे की तस्करी कर रहे थे। आरोपी गामा 100 ग्राम स्मैक के साथ अगस्त माह में पकड़ा था हाल में ही वह जेल से जमानत पर आया ओर आते ही फिर से नशे का कारोबार शुरू कर दिया।