आरोपी अभिषेक पर पहले चोरी के तीन मामले दर्ज है. और आरोपी वीरू पर 2020 में पोस्को एक्ट का केस दर्ज है.
जिला की एंटी वहीकल थेप्ट सेल की टीम ने लूट की योजना बनाते हुए दो आरोपियों को किया गिरफ्तार।चोरी की बाइके व अवैध हथियार भी बरामद। आरोपियों की जिनकी पहचान कांसापुर वासी महावीर उर्फ बीरू व शिवपुरी वासी अभिषेक उर्फ यीशु के नाम से हुई@police_haryana @DGPHaryana @AmbalaIgp @nsvirk pic.twitter.com/jBiUaOAtra
— Yamunanagar Police (@PoliceYnr) September 20, 2021
सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी
टीम को सूचना मिली थी कि खेड़ा पावर हाउस के पास दो युवक अवैध हथियार के साथ लूटने
की फिराक में छिपे हुए हैं। उनकी टीम के हेड कांस्टेबल रणधीर सिंह को बोगस राहगीर
बनाकर भेजा गया और दूसरी टीम उप निरीक्षक धर्मपाल, अनिल, एएसआई प्रदीप, गुरमीत, रविंद्र व कमल की टीम
दूर खड़ी रही। जैसे ही बोगस राहगीर खेड़ा पावर हाउस के पास पहुंचा तो दोनों
आरोपियों ने अवैध हथियारों के साथ उसे पकड़ लिया। इशारा करने पर पीछे खड़ी पुलिस
की टीम भी मौके पर आ गई और मौके से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में
जिनकी पहचान कांसापुर निवासी महावीर उर्फ बीरू व शिवपुरी निवासी अभिषेक उर्फ यीशु
के नाम से हुई। आरोपी बीरू से कमानीदार चाकू व यीशु से लोहे का सरिया बरामद हुआ।
आरोपियों के खिलाफ लूट की योजना, आर्म्स एक्ट एवं चोरी की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया। जिन्हें
कोर्ट पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
ये भी पढ़ें: Yamunanagar- अवैध शराब की तस्करी करता एक युवक गिरफ्तार
सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि आरोपियों से चोरी की आठ बाइक बरामद हुई है। आरोपियों ने 𝟏𝟏 सितंबर को हुड्डा सेक्टर 𝟏𝟖 स्थित टाउन पार्क के बाहर से अपाचे मोटरसाइकिल चोरी की थी। इसके अलावा थाना गांधीनगर, थाना शहर यमुनानगर व जगाधरी की बाइके भी बरामद हुई। आरोपी अभिषेक पर पहले चोरी के तीन मामले दर्ज है और आरोपी वीरू पर 𝟐𝟎𝟐𝟎 में पोस्को एक्ट का केस दर्ज है। आरोपी से पूछताछ के बाद कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।