Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar- अवैध शराब की तस्करी करता एक युवक गिरफ्तार

अवैध देसी शराब 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆

यमुनानगर NEWS पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने जिला पुलिस को अवैध शराब की तस्करी करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई अमल में लाए जाने के लिए निर्देश दिए हुए हैं। जो इन्हीं निर्देशों के तहत कार्यवाही करते हुए पुलिस चौकी रंजीतपुर की टीम ने अवैध शराब की 𝟒𝟎 पेटी बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू की।

इंचार्ज ओम प्रकाश ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि अरुण कुमार उर्फ अन्नू पुत्र नरेंद्र सिंह वासी कॉलर थाना माजरा जिला हिमाचल प्रदेश जो बिना लाइसेंस वा परमिट के शराब बेचने का काम करता है। जो आज भी अपनी 𝐗𝐘𝐋𝐎 कार न 𝐇𝐏-𝟏𝟕 𝐄 𝟏𝟐𝟑𝟑 में  शराब की पेटिया लोड करके साढौरा की तरफ से हिमाचल प्रदेश की तरफ जायेंगा। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने सोम नदी पुल के ऊपर बैरी गेट लगा कर नाका बंदी शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक कार आती दिखाई दी इसको रोककर उसकी तलाशी ली। तलाशी के दौरान कार न  𝐇𝐏-𝟏𝟕 𝐄 𝟏𝟐𝟑𝟑 में अवैध देसी शराब की 𝟑𝟎 पेटी (𝟑𝟔𝟎 बोतल), 𝟓 पेटी (𝟔𝟎 बोतल) अंग्रेजी शराब व 𝟓 पेटी (𝟔𝟎 बोतल) बियर  बरामद हुई। आरोपी बरामद शराब का कोई परमिट व लाइसेंस नहीं दिखा सका। आरोपी अरुण कुमार उर्फ अन्नू को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्यवाही अमल में लाई गई है। 

ये भी पढ़ें: बिजली नियमों का हुआ सरलीकरण, 25 प्रतिशत राशि जमा करने पर पुन, जोड़े जाएंगे बिजली कनेक्शन : रणजीत सिंह

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads