कुमारी शैलजा के जन्मदिन पर रक्तदान शिविर का आयोजन
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | YAMUNANAGAR : हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा ने किसानों की शहादत को देखते हुए अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से मनाने का फैसला किया है. इस के मद्देदेनजर जिला कांग्रेस यमुनानगर के सभी साथियों ने प्रदेश अध्यक्षा कुमारी सैलजा का जन्मदिन 24 सितम्बर को सुबह 9 बजे जिला कांग्रेस यमुनानगर द्वारा शिबूमखन धर्मशाला में रक्त दान शिविर का आयोजन करके मनाया जाएगा व कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जाएगा और अन्य कई जगह गरीब व जरूरत मन्द लोगों को फल आदि जरूरी सामान वितरित कर कुमारी सैलजा की लम्बी आयु एवं उज्जवल भविष्य की कामना करेंगें ताकि कुमारी सैलजा का मजबूत नेतृत्व हरियाणा कांग्रेस को मिलता रहे. इस अवसर पर जिला कांग्रेस यमुनानगर से सभी कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता व अन्य रक्तदाता सादर आमंत्रित हैं
इस मौके पर वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्याम सुन्दर बतरा, निर्मल चौहान, वेद मेहरमपुर, नरपाल गुर्जर, राकेश शर्मा काका, सचिन शर्मा, राजेश शर्मा , मेम सिंह दहिया, अमरजीत कोहली, टिंकू काम्बोज,अशोक पूर्व पार्षद, अधिवक्ता मधु चौधरी, इकबाल मुसिम्बल, फूलचंद, लछमन अंसल, रमेश, देसराज, आकाश बतरा , प्रदीप कुमार, कोच गुरमीत सिंह ,लवली मल्होत्रा, मनप्रीत सिंह, विक्रम, ज्ञान चन्द कंसल, करुणा राम आदि मौजूद रहे।