Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Rewari- बदमाश राजन ने कैसे अपने आप को मारी गोलियां

𝐈𝐧 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚’𝐬 𝐑𝐞𝐰𝐚𝐫𝐢, 𝐚 𝐦𝐢𝐬𝐜𝐫𝐞𝐚𝐧𝐭 𝐬𝐡𝐨𝐭 𝐡𝐢𝐦𝐬𝐞𝐥𝐟 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐭𝐫𝐲𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐞𝐬𝐜𝐚𝐩𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐞 𝐩𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐢𝐬𝐜𝐫𝐞𝐚𝐧𝐭 𝐟𝐢𝐫𝐞𝐝 𝟐 𝐛𝐮𝐥𝐥𝐞𝐭𝐬 𝐢𝐧 𝐡𝐢𝐬 𝐬𝐭𝐨𝐦𝐚𝐜𝐡 𝐚𝐧𝐝 𝟏 𝐛𝐮𝐥𝐥𝐞𝐭 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐞𝐠. 𝐓𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐣𝐮𝐫𝐞𝐝 𝐦𝐢𝐬𝐜𝐫𝐞𝐚𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐫𝐞𝐟𝐞𝐫𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐑𝐨𝐡𝐭𝐚𝐤 𝐏𝐆𝐈 𝐢𝐧 𝐜𝐫𝐢𝐭𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧. 𝐓𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐚𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐫𝐞𝐞 𝐜𝐫𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐥 𝐜𝐚𝐬𝐞𝐬 𝐫𝐞𝐠𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧𝐬𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐢𝐬𝐜𝐫𝐞𝐚𝐧𝐭 𝐢𝐧 𝐁𝐡𝐢𝐰𝐚𝐧𝐢 𝐝𝐢𝐬𝐭𝐫𝐢𝐜𝐭. 𝐈𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐚𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐚𝐭𝐭𝐞𝐦𝐩𝐭 𝐭𝐨 𝐦𝐮𝐫𝐝𝐞𝐫, 𝐂𝐈𝐀 𝐁𝐡𝐢𝐰𝐚𝐧𝐢 𝐡𝐚𝐝 𝐜𝐨𝐦𝐞 𝐭𝐨 𝐚𝐫𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐡𝐢𝐦. 𝐎𝐧 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐡𝐚𝐬𝐞𝐝, 𝐡𝐞 𝐬𝐡𝐨𝐭 𝐡𝐢𝐦𝐬𝐞𝐥𝐟. 𝐀 𝐯𝐢𝐝𝐞𝐨 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐢𝐬 𝐢𝐧𝐜𝐢𝐝𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐬𝐮𝐫𝐟𝐚𝐜𝐞𝐝, 𝐢𝐧 𝐰𝐡𝐢𝐜𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐢𝐬𝐜𝐫𝐞𝐚𝐧𝐭 𝐢𝐬 𝐬𝐞𝐞𝐧 𝐬𝐡𝐨𝐨𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐡𝐢𝐦𝐬𝐞𝐥𝐟.

रेवाड़ी NEWS एक बदमाश पुलिस से बचने के लिए छत पर चढ़ गयाअपने आप को घिरता देख बदमाश ने खुद को गोलियां मार ली जिसे घायल हालत में रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया गयाजिसकी नाजुक हालत देखते हुए उसे रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें छत पर चढ़ा बदमाश अपने आपको को गोलियां मारता देखा जा सकता है

रेवाड़ी के गाँव सुठाना में घर की छत पर चढ़ा भिवानी का राजन नाम का ये बदमाश कैसे अपने आपको गोलियां मार रहा है ये आप इस वीडियो में साफ़ देख सकते है  राजन ने पहले एक गोली अपने पेट में मारी और फिर पैर में एक और फायर किया जब पिस्टल खाली हो गई तो नीचे फेंक दी देखने में ये कोई फ़िल्मी सीन लग रहा है लेकिन ये सब आज रेवाड़ी के सुठाना गाँव में हुआ है

 

पुलिस से बचने के लिए बदमाश ने खुद को मारी 3 गोलियां.

लहूलुहान बदमाश को कराया ट्रोमा सेंटर में भर्तीगंभीर अवस्था के बाद रोहतक रैफर.

हत्या के प्रयास मामले में सीआईए रेवाड़ी पुलिस कर रही थी पीछा.

आरोपी बदमाश पर भिवानी में पहले से दर्ज़ है तीन मामले दर्ज.

सीआईए को बावल के गांव सुठाना में मिली थी आरोपी की लोकेशन.

पुलिस को देख अपराधी बचाव के लिए चढ़ा छत पर.

पुलिस व अपराधी के बीच कई देर चला आंखमिचौली का खेलफायरिंग के बाद गांव में फैली दहशत. 

After firing several rounds at the police, Rajan entered a house directly. The people present in the house were terrified as his hand was stained with pistol and blood. Meanwhile, policemen in plain uniform also reached while chasing them. Rajan went straight to the roof of the house. The family members locked themselves in the rooms. During this the drama went on for about 20 minutes. A huge crowd of people gathered on the spot. He was later apprehended in an injured condition. 


आपको बता दें कि आरोपी राजन और उसका साथी महेंद्र दोनों भिवानी के रहने वाले है जिन दोनों के खिलाफ भिवानी शहर थाना पुलिस ने कुछ दिन पहले हत्या के प्रयास का मुकदमा दर्ज किया था लेकिन दोनों आरोपी फरार चले रहे थे भिवानी पुलिस लगातार बदमाशों की धरपकड के लिए कोशिश कर रही थी इसी दौरान भिवानी सीआईए पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि दोनों आरोपी रेवाड़ी के बावल ओद्योगिक क्षेत्र में घूम रहे है  जिसके बाद भिवानी पुलिस बावल आई और बदमाशों की घेराबंदी शुरू की गई बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ते इससे पहले बदमाश मौके से भाग निकले

ये भी पढ़ें: करनाल में हुए लाठीचार्ज की न्यायिक जांचकरेंगे उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति 

जिसके बाद पुलिस बदमाशों का पीछा करते - करते सुठाना गाँव पहुँच गई जहाँ बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़ हुई बदमाशों ने पुलिस पर फायर भी किये लेकिन गनीमत रही कि किसी पुलिसकर्मी को गोली नहीं लगी  इस दौरान मेहन्द्र गलियों में भागने लगा जिसे पुलिस ने धरदबोचावहीं राजन एक घर की छत पर चढ़ गया और अपने आप को गोली मारने की धमकी देने लगा  इस दौरान उसने पहले अपने पेट पर फायर किया जिसके बाद अपने पैर पर फायर कर खुद को घायल कर लिया  पिस्टल खाली हुई तो बदमाश ने पिस्टल नीचे फेंक दी  जिसके बाद पुलिस ने घायल को रेवाड़ी अस्पताल में भर्ती कराया और डॉक्टर्स ने घायल की नाजुक हालत देखते हुए रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया है   

YouTube चैनल सब्सक्राइब करें



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads