Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- Haryana Government: गीता महोत्सव की तर्ज पर हरियाणा में शुरू होगा “कृष्णा उत्सव’’

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭 '𝐊𝐫𝐢𝐬𝐡𝐧𝐚-𝐔𝐭𝐬𝐚𝐯' 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐥𝐢𝐧𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐆𝐢𝐭𝐚 𝐌𝐚𝐡𝐨𝐭𝐬𝐚𝐯 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐚 𝐯𝐢𝐞𝐰 𝐭𝐨 𝐩𝐫𝐨𝐦𝐨𝐭𝐞 𝐭𝐨𝐮𝐫𝐢𝐬𝐦 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞, 𝐢𝐧 𝐰𝐡𝐢𝐜𝐡 𝐥𝐢𝐟𝐞 𝐞𝐯𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐒𝐡𝐫𝐢 𝐊𝐫𝐢𝐬𝐡𝐧𝐚 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐞𝐝 𝐢𝐧 𝐚𝐧 𝐞𝐧𝐜𝐡𝐚𝐧𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐦𝐚𝐧𝐧𝐞𝐫 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐡𝐞𝐥𝐩 𝐨𝐟 𝐭𝐚𝐛𝐥𝐞𝐚𝐮𝐱, 𝐦𝐮𝐬𝐢𝐜, 𝐝𝐚𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐦𝐨𝐝𝐞𝐫𝐧 𝐭𝐞𝐜𝐡𝐧𝐨𝐥𝐨𝐠𝐲. 


चंडीगढ़
NEWS हरियाणा सरकार प्रदेश में पर्यटन को बढ़ावा देने के दृष्टिगत गीता महोत्सव की तर्ज पर राज्य में कृष्णा-उत्सवभी शुरू करेगी जिसमें श्रीकृष्ण के जीवन प्रसंगों को झांकी, संगीत, नृत्य व आधुनिक तकनीक के सहयोग से मनमोहक अंदाज में दिखाया जाएगा।

इस उत्सव की रूपरेखा बनाने के लिए आज यहां मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में हरियाणा के शिक्षा,पर्यटन, कला एवं संस्कृति मंत्री कंवर पाल भी उपस्थित थे।

A meeting was organized under the chairmanship of Haryana Chief Minister, Manohar Lal here today to prepare the outline of this festival. Haryana's Education, Tourism, Art and Culture Minister, Kanwar Pal was also present during the meeting.

Regarding the programme related to 'Krishna-Utsav', the Chief Minister directed that just as Surajkund International Handicraft Fair in Faridabad district and Gita Mahotsav of Kurukshetra have special importance at national and international level, similarly the proposed 'Krishna-Utsav' has special significance and should be organized accordingly. He said that Lord Krishna has a special relation with the land of Haryana. In Kurukshetra he gave the celestial message of Shrimad Bhagwad Gita to Arjuna in which the importance of action was emphasized.

It was informed during the meeting that the description of various forms of Lord Shri Krishna will be shown at the 'Krishna-Utsav'. Bal Leela to Rasleela; the personality of Lord Krishna as that of an ordinary human, king and Karma Yogi etc. will be depicted. Krishna’s avatar through tableaux and his rasleela and musical art will be displayed through the theater during this festival. The story of Bal Gopal will be described through storytelling. The role of Shri Krishna in the Mahabharata will be shown through modern technology. Not only this, people will be able to witness live arti of all the famous temples of Lord Krishna across the country during the Utsav.

However, the manner in which the state government is making preparations for the grand event of this 'Krishna-Utsav', it is clearly evident that like the Gita Mahotsav, this festival will promote religious tourism as well as general tourism in Haryana.

मुख्यमंत्री ने कृष्णा-उत्सवसे संबंधित कार्यक्त्रम के बारे में निर्देश दिए कि जिस प्रकार से फरीदाबाद जिला में सूरजकुंड अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेला व कुरूक्षेत्र का गीता महोत्सव का राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर विशेष महत्व है, उसी प्रकार प्रस्तावित कृष्णा-उत्सवका आयोजन किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का हरियाणा की भूमि से विशेष संबंध है। कुरुक्षेत्र में उन्होंने अर्जुन को श्री गीता का उपदेश दिया था जिसमें कर्म की महत्ता पर बल दिया गया।

बैठक में इस बात की जानकारी दी गई कि कृष्णा-उत्सवमें भगवान श्रीकृष्ण के विभिन्न रूपों का वर्णन दिखाया जाएगा। इसमें उनकी बाल लीला से लेकर रासलीला तक, एक साधारण मानव से लेकर उनके राजा और कर्मयोगी आदि के व्यक्तित्व का दर्शन करवाया जाएगा। इस उत्सव के दौरान झांकियों के माध्यम से कृष्ण अवतार व थियेटर के मंचन से उनकी रासलीला व संगीत कला प्रदर्शित की जाएगी। कथावाचन द्वारा बाल गोपाल प्रसंग का वर्णन होगा। आधुनिक तकनीक के माध्यम से महाभारत में श्रीकृष्ण की मार्गदर्शक की भूमिका  दिखाई जाएगी। यही नहीं देशभर में भगवान श्रीकृष्ण के जितने भी प्रसिद्घ मंदिर हैं उन मंदिरों की आरती के भी इस कृष्णा-उत्सवमें लोग लाइव दर्शन कर पाएंगे।

बहरहाल, राज्य सरकार जिस प्रकार से इस कृष्णा-उत्सवके भव्य आयोजन की तैयारियां कर रही है उससे स्पष्ट तौर पर जाहिर होता है कि गीता महोत्सव की भांति इस उत्सव से भी धार्मिक पर्यटन के साथ-साथ हरियाणा में सामान्य पर्यटन को भी बढ़ावा मिलेगा।

बैठक में मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव डी.एस ढ़ेसी,‘रिसोर्स मोबीलिजेशन सैलके एडवाइजर योगेंद्र चौधरी, कला एवं सांस्कृतिक विभाग मामलों के प्रधान सचिव डी. सुरेश समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। 

ये भी पढ़ें: बदमाश राजन ने कैसे अपने आप को मारी गोलियां 

YouTube चैनल सब्सक्राइब करें



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads