तीन घंटे चली प्रशासन और किसान नेताओं के बीच बातचीत
करनाल में जिला प्रशाशन ओर किसानों के बीच चल रही मीटिंग हुई खत्म , पत्रकारों से बातचीत करते हुए बोले राकेश टिकैत, यहां का प्रशासन अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई को तैयार नहीं, चंडीगढ़ से आ रही है डायरेक्शन, जब तक कार्रवाई नहीं होती तब तक यहां से नहीं हिलेंगे, एक पक्का मोर्चा यही लगाएंगे, यूपी पंजाब से आते रहेंगे लोग।इस दौरान गुरनाम सिंह चढूनी बोले बातचीत टूट गई है और जब तक मांगे नहीं मानी जाती हमारा पक्का मोर्चा जारी रहेगा
CITY LIFE HARYANA | करनाल : 3 घण्टे तक चली किसानों और प्रशासन की मीटिंग बेनतीजा रही। इस मीटिंग में किसान नेताओं की तरफ से 11 सदस्य कमेटी थी , वहीं प्रशासन की तरफ से उपायुक्त, SP, कमिश्नर मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि सरकार अधिकारी को बचाने की कोशिश कर रही है और जब तक उस अधिकारी को सस्पेन्ड करके जांच नहीं करेंगे तब तक हम धरना जारी रखेंगे। किसान नेताओं का कहना है अब आंदोलन और ज्यादा तेज होगा और हम किसी भी आम नागरिक को परेशान नहीं होने देंगे।
आपको बता दे की इससे पहले कल भी दो दौर की वार्ता किसान नेताओं और प्रशासन के बीच हुई थी और दोनों के बीच कोई सहमति नहीं बनी थी , जिस करना किसानो ने जिला सचिवालय का घेराव किया था और रात भी वही गुज़री थी। आज सुबह से ही किसान फिर जुटना शुरू हुए और किसानो ने जिला सचिवालय के बाहर पक्का मोर्चा लगाने का एलान किया था। प्रशासन और किसान नेताओं के बीच आज हुई वार्ता भी विफल रही तो वही किसान नेताओं ने धरना जारी रखने का फैसला लिया है। किसानो की मांग है की SDM के खिलाफ कार्यवाही हो, और लाठीचार्ज में शहीद हुए किसान को सरकारी नौकरी और मुआवजा ने सरकार।