ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटर यूनियन
रादौर
NEWS। ग्रामीण टयूबवैल ऑपरेटर यूनियन की एक बैठक कांबोज
धर्मशाला में आयोजित की गई। जिसमें जन स्वास्थ्य अभिायांत्रिकी विभाग में ठेकेदारी
प्रथा के तहत लगे 44
टयूबवैल आपरेटरों
में से 24 की सेवाएं समाप्त करने की तैयारी को लेकर विभाग
के खिलाफ रोष प्रकट किया गया। कर्मचारियों ने सरकार व अधिकारियों विरोधी नारेबाजी
करते हुए आरोप लगाया कि एक ओर तो सरकार युवाओं को रोजगार देने का वायदा कर रही है
वहीं दूसरी ओर नौकरी पर लगे लोगों को हटाया जा रहा है। साथ ही सरकार व विभागीय
अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर उनकी सेवाएं समाप्त की गई तो वह
अनिश्चिकालीन आंदोलन करेगें। जिसको लेकर 29 सिंतबर
को जिला उपायुक्त को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर उनका भविष्य सुरक्षित करने की
मांग की जाएंगी।
यूनियन प्रधान अशोक, बलिंद्र सिलिकलां, राजकुमार
अमलोहा, रवि पलाका, प्रवीन, राकेश, राजिंद्र, अशोक छारी, वासुदेव, संदीप कुमार व रामतीर्थ इत्यादि ने कहा कि
ग्रामीण क्षेत्रों में टयूबवैलों पर लगे टयूबवैल ऑपरेटर पिछले करीब 7-8 वर्षो से कार्य कर रहे है। लेकिन अब एक दम से इन
टयूबवैल आपॅरेटरों में से आधे टयूवबैल आपेरेटरों को नौकरी से निकालने की
अधिकारियों ने मौखिक आदेश जारी कर दिएं है। जबकि अन्य किसी भी जिले या ब्लॉक में
ऐसी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। सरकार नौकरी देने की बात कर ही है और अधिकारी
नौकरी पर लगे युवाओं को नौकरी से निकाल रहे है। यह तानाशाही रवैया कर्मचारियों के
खिलाफ है। अगर कर्मचारियों को नौकरी से निकाला गया तो वह आंदोलन की राह अपनाने पर
विवश हो जाएंगें।