पोस्टर मेकिंग में अविनाश ने मारी बाजी
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : डीएवी गल्र्स काॅलेज के फैशन डिजाइनिंग विभाग की ओर से गांधी जयंती के उपलक्ष्य खादी व गांधी विषय पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। काॅलेज की कार्यवाहक प्रिंसिपल डाॅ आभा खेतरपाल व फैशन डिजाइनिंग विभाग अध्यक्ष डोली लांबा ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
डाॅ आभा खेतरपाल ने छात्राओं से आह्वान किया कि वे गांधी जी के जीवन से प्रेरणा लेकर जीवन को सफल बनाएं। गांधी जी ने हमेशा सभी से सत्य व अहिंसा के मार्ग पर चलने आह्वान किया। डोली लांबा ने कहा कि भारत की आजादी की लडाई में पूरे देश को संगठित करने में महात्मा गांधी, खादी व चरखे का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग की प्राध्यापिका मंजीत कौर, सोनिया शर्मा, निधि छाबडा, उर्वशी कांबोज ने सहयोग दिया।
इस प्रकार रहा परिणामः बीएससी नाॅन मेडिकल की अविनाश ने पहला, बीएससी फैशन डिजाइनिंग प्रथम वर्ष की लक्ष्मी ने दूसरा तथा बीए इंग््िलश आॅनर्स की अवंतिका ने तीसरा व बीएससी फैशन डिजाइनिंग स्मृति दिवान को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।