दिव्यांग बच्चो ने महेनत से बनाये DECORATIVE दिये व मोमबत्तियां, DC ने भी सराहना
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उत्थान संस्थान की निर्देशिका डॉ अंजू बाजपेई ने आज जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता को उत्थान एक कोशिश के दिव्यांग बच्चो द्वारा बनाए गए दिवाली के दीए और मोमबत्तियां भेंट की। उत्थान संस्थान कि निर्देशिका डॉ अंजू बाजपई ने बताया कि हर दिव्यांग बच्चे मे कोई न कोई खूबी होती है। इन बच्चो ने जहां इंडियन सामान को बड़ावा देने की कोशिश की है, वही समाज को भी संदेश दिया है कि अशक्त शरीर से होता है मन से नहीं।
चाइल्डलाइन की समन्वयक शैफाली ने कहा कि इन बच्चो के बनाए सामान को बाजार में बेचकर संस्था कुछ पैसे जुटाती है। वहीं बच्चो को दूसरो से हटकर अलग करने की सीख मिलती है। बच्चे भी इन सामान को बनाकर उत्साहित होते हैं। जिला उपायुक्त पार्थ गुप्ता जी ने कहा कि बच्चों का प्रयास सराहनीय है। इन बच्चो को प्रोत्साहित करने की जरूरत है इसलिए लोगो को भी इनके स्टॉल से सामान खरीदना चाहिए। मौके पर बाल मंडल अधिकारी मनीषा खन्ना ने सभी से अपील करते हुए कहा की हम सभी को इन बच्चो का हौसला बढ़ाना चाहिए ताकि ये भी समाज को मुख्य धारा से जुड़ सके।