Chandigarh- हरियाणा के शिक्षा मंत्री को मिली अस्पताल से छुट्टी
city life haryanaOctober 02, 2021
0
कंवरपाल गुर्जर।𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
चंडीगढ़ NEWS।हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल
गुर्जर डेंगू कीचपेट में आ गये थे। उन्हें चंडीगढ़ के
फोर्टिस् अस्पताल में भर्ती करायागया
था।पिछले
कुछ दिनों से तबीयत खराब थी। जबउनका
डेंगू टेस्ट करवाया तो वह पॉजिटिव आया। उनके प्लेटलेट्स डाउन आ रहे थेजिस पर उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया
गया। अब रिपोर्ट में उनकेप्लेटलेट्स
में बढ़ोतरी नजर आ रही है।फिलहाल उनकी हालत ठीक है।डॉक्टर ने उन्हें घर पर रहकर आराम करने
की सलाह दी है।क्योंकिडेंगू कीचपेट मेंआने सेउनको काफी कमजोरी आ गई है।डॉक्टर
ने शिक्षा मंत्री को आराम करने की सलाह दी है।फिलहाल शिक्षा मंत्री घर पर ही आराम कर
रहे हैं।