Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- अंत्योदय का सपना साकार करने में युवा निभाएं भूमिकाः मनोहर लाल

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐫𝐞𝐚𝐥𝐢𝐳𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐩𝐢𝐫𝐢𝐭 𝐨𝐟 𝐀𝐧𝐭𝐲𝐨𝐝𝐚𝐲𝐚 𝐚𝐬 𝐞𝐧𝐯𝐢𝐬𝐢𝐨𝐧𝐞𝐝 𝐏𝐚𝐧𝐝𝐢𝐭 𝐃𝐞𝐞𝐧𝐝𝐚𝐲𝐚𝐥 𝐔𝐩𝐚𝐝𝐡𝐲𝐚𝐲, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐢𝐬 𝐦𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐨𝐮𝐬 𝐞𝐟𝐟𝐨𝐫𝐭𝐬 𝐭𝐨 𝐞𝐧𝐬𝐮𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐛𝐞𝐧𝐞𝐟𝐢𝐭𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐦𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐫𝐞𝐚𝐜𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐥𝐢𝐠𝐢𝐛𝐥𝐞 𝐛𝐞𝐧𝐞𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐫𝐢𝐞𝐬.


चंडीगढ़
NEWS
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा है कि पंडित दीनदयाल उपाध्याय के अंत्योदय की भावना को साकार करते हुए हरियाणा सरकार वास्तविक पात्रों तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए काम कर रही है। मुख्यमंत्री ने आज यहां अपने आवास पर भाजपा युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं को सरकार की परिवार पहचान पत्र नामक महत्वकाक्षी योजना में अपना योगदान देने का आह्वान किया। इस दौरान मुख्यमंत्री के राजनीति सचिव कृष्ण बेदी, मुख्यमंत्री के ओएसडी भूपेश्वर दयाल और राई के विधायक मोहन लाल बड़ौली मौजूद रहे।  

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं से रूबरू होने की श्रृंखला के कार्यक्रमों की शुरूआत आज मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवा मोर्चा के पदाधिकारियों से बातचीत करते हुए की। मुख्यमंत्री से भाजपा के विभिन्न मोर्चों के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों से मिलने का यह क्रम 26 अक्टूबर तक चलेगा।

आधिक से अधिक युवाओं से संपर्क करने का आह्वान

Chief Minister, Manohar Lal took detailed feedback from the youth workers regarding government schemes and asked them to work to ensure that the schemes reach maximum number of beneficiaries.  He said that we have to contact maximum youth and connect them with us. He added that the Haryana government has formulated a conprehensive action plan for the youth to move forward. In government jobs, appointments are being given on the basis of merit by eliminating kharchi-parchi system, this has boost the confidence in the youth and now they emphasize on the preparation of the exam. He said that the Parivar Pehchan Patra Scheme will make the dream of Antyodaya come true. 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने युवा कार्यकर्ताओं से सरकारी योजना के संबंध में विस्तार से फीडबैक लिया और योजनाओं को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए काम करने को कहा। उन्होंने कहा कि हमें अधिक से अधिक युवाओं से संपर्क कर उन्हें अपने साथ जोड़ना है, हरियाणा सरकार ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए विस्तृत कार्य योजना बनाकर काम किया है। सरकारी नौकरियों में पर्ची-खर्ची खत्म कर योग्यता के आधार पर नियुक्ति दी जा रही हैं, इससे युवाओं में आत्मविश्वास बढ़ा है और वे परीक्षा की तैयारी पर जोर देते हैं। यह हमारी सरकार की बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने कहा कि  परिवार पहचान पत्र योजना अंत्योदय के सपने को साकार करेगी।

योजनाओं में भागीदार बने युवा

The Chief Minister, Manohar Lal said that youth should become partners in government schemes. The information about many schemes are not available to the eligible beneficiaries of those schemes and they are not even able to fill the form.  The youth not only have to reach out to such people and fill their forms but also provide them the benefits of the scheme.  He called upon the workers to run a campaign against drug de-addiction to empower the society and motivate people towards social work like blood donation.

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि युवाओं को सरकारी योजनाओं में भागीदार बनना चाहिए। बहुत सी योजनाओं की जानकारी पात्र लोगों को नहीं मिल पाती और वे फॉर्म तक नहीं भर पाते। युवाओं को ऐसे लोगों तक पहुंचकर न केवल उनका फॉर्म भरवाना है बल्कि उन्हें योजना का लाभ भी पहुंचाना है। उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि समाज को सशक्त बनाने के लिए नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान चलाएं और रक्तदान जैसे सामाजिक कार्यों के लिए लोगों को प्रेरित करें।  

प्रदेश में एक-एक इंच भूमि की होगी पहचान

The Chief Minister said that our government is working on schemes that give long term results SVAMITVA public welfare.  Under this, now a person living in the village can also get his residential land registered. He said that Haryana government is registering properties after drone mapping of the villages thereby making these villages Lal Dora-free.  He said that the work of registration would be done by measuring every inch of land in the State. 

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार जन कल्याण के तहत स्वामित्व जैसी दूरगामी परिणाम देने वाली योजना पर काम कर रही है। इसके तहत अब गांव में रहने वाला व्यक्ति भी अपनी रिहायशी जमीन की रजिस्ट्री करवा सकता है। उन्होंने कहा कि हरियाणा सरकार गांवों को लाल डोरा मुक्त कर, ड्रोन मैपिंग के बाद रजिस्ट्रियां दे रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की एक-एक इंच भूमि की पैमाइश कर रजिस्ट्रेशन का काम किया जाएगा।  

तथ्यों के साथ रहें अपडेट

Chief Minister, Manohar Lal said that social media is a wide platform in present times. Those spreading rumours on this platform need to be reverted with facts.  He said that one needs to be constantly updated with accurate information to respond to such rumours. 

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि मौजूद समय में सोशल मीडिया एक बहुत बड़ा प्लेटफॉर्म है। इस प्लेटफॉर्म पर अफवाह फैलाने वालों को तथ्यों के साथ जवाब देने की जरुरत है। उन्होंने कहा कि अफवाह फैलाने वालों को जवाब देने के लिए हमें निरंतर सटीक जानकारी के साथ अपडेट रहने की आवश्यकता है।

The Chief Minister, Manohar Lal, today started a series of programmes to interact with the workers of Bharatiya Janata Party while interacting with the office bearers of Yuva Morcha. This chain of meetings of the Chief Minister with the workers and office bearers of various fronts of BJP will continue till October 26. 

ये भी पढ़ें: रोजाना तीन-तीन लाख कोविड वैक्सीन लगाने केलक्ष्य के साथ तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads