Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- रोजाना तीन-तीन लाख कोविड वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के साथ तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान

𝐖𝐢𝐭𝐡 𝐚𝐧 𝐚𝐢𝐦 𝐭𝐨 𝐚𝐝𝐦𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝟑 𝐥𝐚𝐤𝐡 𝐝𝐨𝐬𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐂𝐨𝐯𝐢𝐝 𝐯𝐚𝐜𝐜𝐢𝐧𝐞 𝐞𝐚𝐜𝐡 𝐝𝐚𝐲, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐢𝐬 𝐬𝐞𝐭 𝐭𝐨 𝐨𝐛𝐬𝐞𝐫𝐯𝐞 𝐚 𝐭𝐡𝐫𝐞𝐞 𝐝𝐚𝐲𝐬 𝐯𝐚𝐜𝐜𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐝𝐫𝐢𝐯𝐞, 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐒𝐞𝐩𝐭𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟑𝟎,  𝟐𝟎𝟐𝟏 𝐭𝐨 𝐎𝐜𝐭𝐨𝐛𝐞𝐫 𝟐, 𝟐𝟎𝟐𝟏. 𝐌𝐞𝐚𝐧𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞, 𝐚 𝐭𝐨𝐭𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝟐,𝟑𝟏,𝟖𝟏𝟎 𝐝𝐨𝐬𝐞𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐚𝐝𝐦𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫𝐞𝐝 𝐨𝐧 𝐒𝐞𝐩𝐭𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟑𝟎, 𝟐𝟎𝟐𝟏.  


चंडीगढ़ 𝐍𝐄𝐖𝐒। हरियाणा में 𝟑𝟎 सितंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟏 से 𝟐 अक्तूबर, 𝟐𝟎𝟐𝟏 तक रोजाना तीन-तीन लाख कोविड वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के साथ तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 𝟑𝟎 सितंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟏 को कुल 𝟐,𝟑𝟏,𝟖𝟏𝟎 वैक्सीन लगाई गई। अत्यधिक संक्रामक कोविड-𝟏𝟗 के प्रसार को कम करने के लिए कोविड वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा में सितंबर मास के दौरान टीकाकरण का सराहनीय कार्य किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मास के दौरान लोगों को अब तक की सर्वाधिक 𝟔𝟓.𝟓𝟑 लाख (𝟒𝟑.𝟓𝟓 लाख पहली खुराक और 𝟐𝟏.𝟗𝟖 लाख दूसरी खुराक) वैक्सीन लगाई गई जो पिछले महीनों की तुलना में काफी अधिक है। गौरतलब है कि जून,𝟐𝟎𝟐𝟏 में 𝟐𝟖.𝟕𝟒 लाख, जुलाई,𝟐𝟎𝟐𝟏 में 𝟐𝟗.𝟓𝟖 लाख और अगस्त माह में 𝟒𝟓.𝟓𝟔 लाख वैक्सीन लगाई गईं।

With an aim to ensure maximum penetration of Covid vaccine so as to curtail the spread of highly contagious COVID-19, Haryana has been achieving appreciable coverage, in the month of September 2021. Sharing information in this regard an official spokesperson said that an all time high 65.53 lakh doses have been administered (43.55 lakh 1st Dose and 21.98 lakh 2nd Dose) which is significantly higher as compared to previous months. Notably, in the month of June 2021, 28.74 lakh doses, in July 2021 29.58 lakh doses and in the month of August 45.56 lakh doses were administered.

Total vaccination in Haryana as of this date is more than 2.29 crore doses (both 1st dose – 1,65,99,538 (81%) and 2nd dose – 63,19,693 (31%) have been given till  September 29, 2021.

The spokesperson said that as per the Government of India (GOI) guidelines, Haryana Government is cognizant of the need for facilitating COVID-19 vaccination for all beneficiaries, especially the vulnerable groups who may not possess any of the seven prescribed Identity Cards. He elaborated that Near to Home COVID-19 vaccination Centres has been started in order to cover elderly and differently abled citizens, who could not move to distantly located vaccination centres.

Among various steps taken by the Health Department to ensure maximum penetration of Covid, Prison inmates, orphanages, old age homes etc. were covered on priority. Haryana has been vaccinating Pregnant Women and lactating mothers as per the Government of India (GOI) guidelines.

Besides this, Haryana Government has taken a key decision to cover all its employees by creating workplace COVID vaccination centres (CVCs) in each department at State and District level, so as to minimize the risk of spread of Covid-19 among office going individuals.

The Health Department has been working very hard towards achieving 100% vaccination. All line departments i.e. Women and Child Development, Panchayati Raj Institutions, Urban Local Bodies, Education Department and District Administration etc. have been very supportive in achieving more than 2.29 Crore doses of Covid-19 vaccination in Haryana.

हरियाणा में अब तक 𝟐.𝟐𝟗 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें वैक्सीन की 𝟏,𝟔𝟓,𝟗𝟗,𝟓𝟑𝟖 (𝟖𝟏 प्रतिशत) पहली डोज़ और 𝟔𝟑,𝟏𝟗,𝟔𝟗𝟑 (𝟑𝟏 प्रतिशत) दूसरी डोज़ शामिल हैं

प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार, हरियाणा सरकार सभी लाभार्थियों, विशेष रूप से कमजोर समूहों, जिनके पास सात निर्धारित पहचान पत्रों में से कोई भी पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है, को भी कोविड-𝟏𝟗 वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करवाने की अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह अवगत है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग और निशक्त नागरिक, जो दूर स्थित टीकाकरण केंद्रों में नहीं जा सकते हैं, को कवर करने के लिए राज्य में घर के निकट कोविड-𝟏𝟗 टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों के तहत जेल के कैदियोंअनाथालयोंवृद्धाश्रमों आदि को प्राथमिकता के आधार पर कवर किया गया है। हरियाणा सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं का टीकाकरण किया जा रहा है।

इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने राज्य और जिला स्तर पर प्रत्येक विभाग में कार्यस्थल कोविड टीकाकरण केंद्र बनाकर अपने सभी कर्मचारियों को कवर करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है ताकि कार्यालय जाने वाले व्यक्तियों के बीच कोविड -𝟏𝟗 के प्रसार के जोखिम को कम किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। हरियाणा में लोगों को कोविड-𝟏𝟗 के 𝟐.𝟐𝟗 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाने में सभी संबंधित विभागों, नामत: महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज संस्थान, शहरी स्थानीय निकाय, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन आदि का पूरा सहयोग रहा है। 

ये भी पढ़ें: गन्ना किसानों को समय से भुगतान करना सुनिश्चित करें, मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads