Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- यूएलबी के फ्रंट लाइन वर्करों के लिए आयोजित होगा विशेष वैक्सीन अभियान-स्वास्थ्य मंत्री

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐀𝐧𝐢𝐥 𝐕𝐢𝐣 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐚 𝐬𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐯𝐚𝐜𝐜𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐬𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐡𝐞𝐥𝐝 𝐟𝐨𝐫  𝐭𝐡𝐨𝐬𝐞 𝐟𝐫𝐨𝐧𝐭 𝐥𝐢𝐧𝐞 𝐞𝐦𝐩𝐥𝐨𝐲𝐞𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐔𝐫𝐛𝐚𝐧 𝐋𝐨𝐜𝐚𝐥 𝐁𝐨𝐝𝐢𝐞𝐬 𝐃𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐡𝐨 𝐚𝐫𝐞 𝐲𝐞𝐭 𝐭𝐨 𝐠𝐞𝐭 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐬𝐞𝐜𝐨𝐧𝐝 𝐝𝐨𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐂𝐎𝐕𝐈𝐃-𝟏𝟗 𝐯𝐚𝐜𝐜𝐢𝐧𝐞 𝐨𝐧 𝐎𝐜𝐭𝐨𝐛𝐞𝐫 𝟓, 𝟐𝟎𝟐𝟏. 

Haryana Health Minister, Anil Vij 

चंडीगढ़ 𝐍𝐄𝐖𝐒। हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि आगामी 𝟓 अक्टूबर को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के उन फ्रंट लाइन कर्मचारियों को कोविड-𝟏𝟗 की पहली तथा दूसरी डोज़ लगाई जाएगी जिन्हें अभी तक यह डोज़ नहीं लगाई गई है और इसके लिए एक विशेष सेशन आयोजित किया जाएगा। 

विज ने बताया कि इस संबंध में हरियाणा स्वास्थ्य मिशन डायरेक्टर द्वारा एक पत्र राज्य के सभी सिविल सर्जन को जारी किया गया है ताकि शहरी स्थानीय विभाग के छूटे हुए कर्मचारियों को वैक्सीनेट किया जा सके।

Vij informed that a letter in this regard has been issued by the Mission Director of Haryana Health Mission to all the civil surgeons of the state so that the unvaccinated employees of the Urban Local Department can be vaccinated.

All the civil surgeons of the state have been directed to hold a meeting with the district officers of the urban local bodies under the chairmanship of the Deputy Commissioners to discuss the strategies for vaccination of the remaining front line workers of the Urban Local Bodies Department. 

उन्होंने बताया कि शहरी स्थानीय निकायों के सभी ऐसे कर्मचारी जो कोविड-𝟏𝟗 वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज़ से वंचित रह गए है, उन्हें इस विशेष अभियान के तहत आगामी 𝟓 अक्टूबर को वैक्सीनेट किया जाएगा। इसी दिशा में राज्य के सभी सिविल सर्जन को शहरी स्थानीय निकाय विभाग के शेष फ्रंट लाइन वर्करों के टीकाकरण की रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए उपायुक्तों की अध्यक्षता में शहरी स्थानीय निकायों के जिला अधिकारियों के साथ बैठक करने के निर्देश दिए गए है ताकि शहरी स्थानीय विभाग के समन्वय से कार्यस्थल सीवीसी बनाकर कोविड-𝟏𝟗 वैक्सीनेशन की पहली और दूसरी दोनों डोज़ छूटे हुए इन कर्मचारियों हेतु 𝟓 अक्टूबर, 𝟐𝟎𝟐𝟏 को विशेष सेशन आयोजित किया जा सके।

उल्लेखनीय हैं कि इस कवायद को करने के लिए पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ हुई एक बैठक में स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए थे कि शहरी स्थानीय विभाग के फ्रंट लाइन वर्करों (एफएलडब्ल्यू) को वैक्सीनट करने हेतु विशेष अभियान आयोजित किया जाए और इन्हीं निर्देशों की पालना में ये विशेष अभियान आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें: अंत्योदय का सपना साकार करने में युवा निभाएंभूमिकाः मनोहर लाल 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads