भविष्य में खाद की खरीद बंद करने का निर्णय लिया
रादौर NEWS। रादौर फर्टिलाईजर यूनियन से जुड़े सदस्यों की एक बैठक प्रधान संजय शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में खाद विक्रेताओं ने डिस्ट्रीब्यूटरों व कंपनी की मनमानी का विरोध करते हुए भविष्य में खाद की खरीद बंद करने का निर्णय लिया। दुकानदारों का कहना है कि लंबे समय से डिस्ट्रीब्यूर्टर व कंपनी मनमाने तरीके से खाद के साथ उन्हें दवाईयां इत्यादि अन्य सामान भी दे रहे है। जिसका किसान विरोध करते है और उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लेकिन बार बार मांग करने पर भी इसमें कोई सुधार नहीं हो रहा है। यूनियन के इस फैसले का गुमथला व जठलाना क्षेत्र के दुकानदारों ने भी समर्थन किया और आगामी निर्णय तक खाद की खरीद न करने का फैसला लिया।
बैठक में मौजूद संजय शर्मा, बब्लू गर्ग, मनोज कुमार, हरीश अरोड़ा, विजय शर्मा, बलिंद्र सिंह, विजय निर्मल, अंकित बकाना, मदनलाल, धर्मपाल इत्यादि ने
बताया कि करीब डेढ़ वर्ष से डिस्ट्रीब्यूटर व कंपनी छोटे डीलरों के साथ मनमानी कर
रही है। डिस्ट्रीब्यूटर टेंगिंग सिस्टम पर चल रहे है। जिसके तहत उन्हें यूरिया व
डीएपी खाद पर दवाईयां व अन्य सामान भी देते है। जिसे उन्हें मजबूरन किसानों को
देना पड़ता है। लेकिन अधिकतर किसान इसका विरोध करते है। जिससे उन्हें काफी
परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वह इस समस्या को कई बार डिस्ट्रीब्यूटरों व
विभाग के सामने रख चुके है। लेकिन आज तक इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है और
धीरे धीरे यह समस्या एक विकराल रूप ले रही है और उनका दुकानदारी करना मुश्किल होता
जा रहा है। डिस्ट्रीब्यूटरों की ओर से उन्हें रिटेल मार्जन भी नहीं दिया जा रहा
है। जिसका वह विरोध कर रहे है। इससे परेशान होकर उन्होंने निर्णय लिया है कि जब तक
उनकी समस्या का समाधान नहीं हो जाता वह खाद की खरीद नहीं करेगें।