Indian Oil पंप पर चोरी। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
रादौर 𝐍𝐄𝐖𝐒। जठलाना क्षेत्र में सक्रिय चोर गिरोह के सदस्यों ने इंडियन ऑयल पैट्रोल पंप के पास स्थित एक कमरे से लाखों रूपए का सामान चोरी कर लिया। मामले की सूचना जठलाना पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर धारा 𝟒𝟓𝟕 व 𝟑𝟖𝟎 के तहत अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में रोहतक की जनता कॉलोनी निवासी जयभगवान अहलावत ने बताया कि उसका जठलाना में इंडियन ऑयल पंप के पास कार्यालय है। वहीं पर उसने एक कमरा किराएं पर लिया हुआ है। जिसमें मशीनों का सामान रखा हुआ है। रात्रि के समय चोरों ने वहां से जैक, टूल किट, पंपरेंच, गैस सिलेंडर, तेल की कैन व बैटरी सहित अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया। जिसकी कीमत करीब दो लाख रूपए थी। उसने आसपास छानबीन की लेकिन कहीं कोई सुराग नहीं लगा।