सीएम विंडो के माध्यम से पहुंची शिकायतें
रादौर 𝐍𝐄𝐖𝐒। विधानसभा रादौर के निगरानी समिति के वशिष्ठ नागरिकों की साप्ताहिक बैठक का आयोजन स्थानीय विश्राम गृह रादौर में किया गया। जिसमें निगरानी समिति के वशिष्ठ नागरिक नरेंद्र राणा, जरनैल सिंह पंजेटा, तरुण गर्ग व वीरेंद्र चानना उपस्थित रहे। इस दौरान सीएम विंडो के माध्यम से पहुंची शिकायतों पर वशिष्ठ नागरिकों ने शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर टिप्पणी की। कुछ शिकायतकर्ता के बैठक में नहीं पहुंच पाने के कारण उन शिकायतों को पेंडिग रख लिया गया। टिप्पणी की गई सभी शिकायतों की रिर्पोट सीएमओ कार्यालय भेज दी गई। इस अवसर पर नरेंद्र राणा व जरनैल पंजेटा ने बताया कि सीएम विंडो पर आने वाली शिकायतों को गंभीरता से लेने के लिए सरकार प्रयासरत है। जिसके लिए वशिष्ठ नागरिकों का क्षेत्र निर्धारित कर दिया गया है। वहीं सभी शिकायतों की रिर्पोट सीधे सीएम कार्यालय जाएंगी। ताकि अधिकारी उन में किसी प्रकार की कोई गड़बड़ी न कर सके। क्षेत्र निर्धारित होने से दूसरा क्षेत्र का वशिष्ट नागरिक भी अपने क्षेत्र से अलग किसी शिकायत पर टिप्पणी नहीं कर पाएंगा। जिससे शिकायत निवारण में पारदर्शिता बनी रहेगी। इससे शिकायतकर्ता को न्याय मिलने में भी आसानी होगी।