अवैध देसी कट्टे व दो जिंदा कारतूस सहित एक काबू
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : पुलिस अधीक्षक कमलदीप गोयल ने सभी थानाध्यक्ष, चौकी इंचार्ज व अपराध यूनिटस को अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के निर्देश दिए हुए हैं। इन्हीं निर्देशों के तहत कार्रवाई करते हुए अपराध शाखा - 2 की टीम ने अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज महरुफ अली ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि पुराना हमीदा में एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एक टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। जिसकी पहचान पुराना हमीदा निवासी विक्रांत उर्फ बग्गा पुत्र तेन सिंह के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ लड़ाई झगड़े, हत्या के प्रयास व आर्म्स एक्ट के 25 मुकदमे पहले भी अदालत में विचाराधीन हैं।आरोपी विक्रांत करीब एक महीना पहले ही जमानत पर जेल से छूटा था।