Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- उतरी हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ताओं की शिकायत 24 को सुनी जाएगी, जानिए स्थान और समय

उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम



चंडीगढ़ 
News
 उत्तर हरियाणा बिजली वितरण निगम के उपभोक्ता शिकायत निवारण मंच के चेयरमैन एवं सदस्य मंच की कार्यवाही 𝟐𝟒 नवंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟏 को सुबह 𝟏𝟏 बजे से शाम 𝟒 बजे तक अधीक्षण अभियंता के कार्यालय, सेक्टर-𝟓, पंचकूला में की जाएगी।  

निगम के प्रवक्ता ने आज जानकारी देते हुए बताया कि मंच के सदस्य, उपभोक्ताओं की सभी प्रकार की समस्याओं की सुनवाई करेंगे जिनमें मुख्यत: बिलिंग, वोल्टेज, मीटरिंग से सम्बंधित शिकायतें, कनैक्शन काटने और जोडऩे बिजली आपूर्ति में बाधाएं, कार्यकुशलता, सुरक्षा, विश्वसनीयता में कमी और हरियाणा बिजली विनियामक आयोग के आदेशों की अवहेलना आदि शामिल हैं।

बहरहाल, मंच द्वारा बिजली अधिनियम की धारा 𝟏𝟐𝟔 तथा धारा 𝟏𝟑𝟓 से 𝟏𝟑𝟗 के अन्तर्गत बिजली चोरी और बिजली के अनधिकृत उपयोग के मामलों में दंड तथा जुर्माना और धारा 𝟏𝟔𝟏 के अन्तर्गत जांच एवं दुर्घटनाओं से सम्बंधित मामलों की सुनवाई नहीं की जाएगी।

सभी उपभोक्ताओं से अनुरोध किया जाता है कि अपनी शिकायतों के निवारण के लिए इस अवसर का लाभ उठाएं। 

और ये भी पढ़ें..

Chandigarh

खेलो इंडिया 2021: पंचकूला से यमुनानगर के बीच साइकिलिंग प्रतियोगिता होगी : मुख्यमंत्री   








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads