रणदीप सिंह सुरजेवाला। 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆
हरियाणा
में ‘‘पेपर बेच माफिया’’ हावी है। पिछले साढ़े सात साल में तीस
से ज्यादा पेपर लीक हुए और सरेआम बेचे गए। सरकार में बैठे राजनेताओं और HSSC पर सीधे उंगलियां उठीं। पर साढ़े सात
साल में किसी को सजा नहीं मिली।
अब सब इंस्पेक्टर (पुरुष) की भर्ती में एक और बड़ा घोटाला व गड़बड़झाला सामने आया है। हरियाणा में 𝟏,𝟓𝟖,𝟐𝟎𝟕 युवाओं ने पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) के 𝟒𝟎𝟎 पदों लिए आवेदन दिया तथा 𝟏,𝟎𝟕,𝟎𝟎𝟎 युवाओं ने 𝟐𝟔 सितंबर, 𝟐𝟎𝟐𝟏 को खट्टर सरकार व 𝐇𝐒𝐒𝐂 द्वारा आयोजित परीक्षा दी। एक बार फिर हरियाणा के युवाओं के भविष्य की बोली लगाकर बेच दिया गया। अब उस पर पर्दा डालने का षडयंत्र चल रहा है तथा नौकरियों की दलाली करने वाले गिरोह के सरगनाओं को बचाने में पूरी भाजपा-जजपा सरकार लगी है।
- यह सिलसिलेवार पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) घोटाले के तथ्य देखें।
1. एक नहीं, तीन पेपर! अलग-अलग सेंटर में अलग-अलग पेपर।
- किसी सेंटर में दो पेपर करवाए, तो कहीं तीन पेपर!!! पेपर लीक घोटाला सामने।
पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) की परीक्षा में तीन अलग-अलग पेपर लिए गए। पेपर 𝟏 से पेपर 𝟑 की प्रतिलिपि संलग्नक 𝐀𝟏 से 𝐀𝟑 संलग्न है। युवाओं ने बताया कि ज्यादातर जगह पेपर 𝟏 दिया गया पर गुड़गांव तथा रेवाड़ी के कुछ सेंटरों में पेपर 𝟏 व पेपर 𝟐 दोनों की परीक्षा ली गई और कुछ सेंटरों में बारी-बारी से 𝟏𝟓-𝟐𝟎 मिनट के अंतराल में तीन पेपर लिए गए और फाईनल परीक्षा पेपर 𝟑 पर हुई।
परीक्षार्थियों ने बताया कि एग्ज़ामिनेशन सेंटर कोड 𝟔𝟗, गवर्नमेंट सीनियर सेकंडरी स्कूल ब्वॉयज़, नियर ओल्ड सिविल हॉस्पिटल, सिविल लाईंस, गुड़गांव में सुबह 𝟗 : 𝟎𝟎बजे से 𝟏𝟎:𝟑𝟎 बजे तक पहले पुलिस सब इंस्पेक्टर, पेपर 𝟏 लिया गया। फिर सभी विद्यार्थियों को रोककर 𝟏𝟏:𝟑𝟎 बजे से 𝟏: 𝟎𝟎 बजे तक पेपर 𝟐 लिया गया। रेवाड़ी में सैनी सीनियर सेकंडरी स्कूल में एक के बाद एक, 𝟏𝟓-𝟏𝟓 मिनट के अंतराल में, तीन पेपर दे दिए गए। सोशल मीडिया पर अनेकों युवाओं ने इन तीनों पेपर्स की कॉपियां लगाकर सवाल भी पूछे। उनमें से कुछ यहां संलग्न 𝐀𝟒 से 𝐀𝟔 हैं। यही नहीं, स्थानीय समाचार पत्रों ने भी बार-बार पेपर बदलने की खबर छापी। उनमें से एक समाचार की प्रति संलग्नक 𝐀𝟕 संलग्न है।
- सवाल सीधा है...
पुलिस सब इंस्पेक्टर (पुरुष) की एक परीक्षा के लिए तीन अलग-अलग पेपर क्यों..?
ज्यादातर सेंटरों में पेपर 𝟏, पर गुड़गांव के एक या उससे अधिक सेंटरों में 𝟗 : 𝟎𝟎 बजे से 𝟏𝟎:𝟑𝟎 बजे व 𝟏𝟏:𝟑𝟎 बजे से 𝟏:𝟎𝟎 बजे के बीच दो पेपर क्यों लिए गए..?
गुड़गांव और रेवाड़ी के सेंटरों में 𝟏𝟓-𝟐𝟎 मिनट के अंतराल में पेपर 𝟏, पेपर 𝟐 व आखिर में पेपर 𝟑 की परीक्षा क्यों ली गई..?
इसी गड़बड़झाले की वजह से पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा के 𝟖 दिन बीत जाने के बावजूद भी 𝐇𝐒𝐒𝐂 ने “𝐀𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫 𝐊𝐞𝐲’’ जारी नहीं की, क्योंकि उससे एक नहीं, तीन-तीन पेपर होने की ढोल की पोल खुल जाएगी। याद रहे कि “𝐀𝐧𝐬𝐰𝐞𝐫 𝐊𝐞𝐲’’ 𝟐𝟒 घंटे में जारी कर दी जाती है।
- जवाब प्रथम दृष्टि से साफ है…
गुड़गांव और रेवाड़ी में सब इंस्पेक्टर (पुरुष) का पेपर लीक होने की सुरक्षा खट्टर सरकार व 𝐇𝐒𝐒𝐂 के पास थी और इसीलिए बार-बार पेपर बदले गए। अगर यह सही है, तो खट्टर सरकार सामने आकर इसे मानती क्यों नहीं? इस बात की क्या गारंटी है कि जो पेपर 𝟏 गुड़गांव के कुछ सेंटरों व रेवाड़ी में लीक हुआ होगा, वह व्हाट्सऐप तथा अन्य माध्यमों से पूरे प्रदेश में नहीं बेचा गया? ऐसे में पुलिस सब इंस्पेक्टर की परीक्षा की वैधता के क्या मायने हैं।
2. परीक्षा सेंटरों में परीक्षार्थियों की
संख्या से कई गुना अधिक OMR
Sheets का
मिलना एक बड़े घोटाले का संकेत- ऐसा क्यों..?
सामने आया है कि गुड़गांव व रेवाड़ी के परीक्षा सेंटरों में एक से अधिक पेपरों की परीक्षा ली गई। परंतु परीक्षा में परीक्षार्थियों द्वारा भरी जाने वाली ओएमआर शीट तो संख्या के मुताबिक गिनकर दी जाती हैं ताकि बाद में किसी सेंटर में कोई परीक्षार्थी मिलीभगत कर नई 𝐎𝐌𝐑 𝐒𝐡𝐞𝐞𝐭 न बदलवा सके। फिर अचरज की बात है कि गुड़गांव व रेवाड़ी के सेंटरों में परीक्षार्थियों की संख्या से दोगुनी और तिगुनी 𝐎𝐌𝐑 𝐒𝐡𝐞𝐞𝐭 कैसे पहुंची? क्या मुख्यमंत्री जवाब देंगे..?
3. तीनों पेपर में ‘पेपर पद्धति व विषय’ अलग-अलग - विषय पर सवालों की संख्या भी
अलग- तो बराबरी से चयन कैसे होगा..?
4. बेतुके, बेहूदे और बेवकूफाना सवालों ने पेपर की शुचिता व सार्थकता खत्म की..?
5. गुड़गांव और रेवाड़ी के तीन सेंटरों में ही दोबारा परीक्षा क्यों..?
𝐇𝐒𝐒𝐂 ने कल देर शाम नोटिस जारी कर (संलग्नक 𝐀𝟗) गुड़गांव के दो व रेवाड़ी के एक सेंटर में पुलिस सब इंस्पेक्टर की पुर्नपरीक्षा का आदेश जारी कर दिया। हैरतअंगेज़ बात यह है कि इन तीन सेंटरों के 𝟓𝟎𝟎 के करीब परीक्षार्थियों को यह छूट दी गई है कि वो 𝟐𝟔 सितंबर का पेपर सही मान लें या फिर दोबारा परीक्षा दे दें।
- सवाल सीधा है..
● केवल तीन सेंटरों में ही दोबारा परीक्षा क्यों?
● केवल तीन सेंटरों के परीक्षार्थियों को ही दो पेपरों में से एक चुनने की इजाजत क्यों व दोबारा पेपर देने की इजाजत क्यों?