स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत ग्राम सभा का आयोजन
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा के नेतृत्व में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत गांव छछरौली में महात्मा गांधी की जयंती पर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम सभी ने महात्मा गांधी व लाल बहाुदर शास्त्री की जंयती पर उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित किए।
मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य कार्यकारी अधिकारी नवीन आहूजा ने ग्रामवासियों को ठोस कचरा प्रबन्धन के तहत घर-घर से कचरा प्रबन्धन के लिए स्वयं सहायता समूह की महिलाओं व ग्रामवासियों को घर-घर से कचरा एकत्रित करना, उसके पृथक्करण व प्रबन्धन बारे जागरूक किया व ग्राम सभा में मौजूद लोगों को जल संरक्षण व स्वच्छता शपथ दिलाई व उपस्थित सभी के मोबाइल फोन पर स्वच्छ सर्वेक्षण 2021 की एप डाउनलोड करवाई। उन्होंने कहा कि स्वच्छता व्यवहार से छलकनी चाहिए। यदि हमने समय रहते अपनी आदतो में सुधार नही किया तो हमें इसके गम्भीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है।
स्टेट टास्क फोर्स स्वच्छ भारत मिशन हरियाणा के सदस्य तेजिन्द्र सिंह तेजी ने कहा कि जल के बिना जीवन की कल्पना भी संभव नही है इसलिए जल बचाने और संरक्षण के बारे में अपने प्रयास तेज करने होंगे। इस अवसर पर गांव में क्लीन इंडिया के नाम से सफाई अभियान चलाया गया जिसके अन्तर्गत पॉलिथीन व प्लास्टिक वेस्ट भी इक्_ा किया। कार्यक्रम के दौरान बेहतर कार्य करने वाले 35 स्वच्छता योद्धाओं को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत प्रस्तोता के रूप में डीपीएम बलिंद्र कटारिया ने सभी अतिथियों का स्वागत व सभी समिति सदस्यों, ग्राम सरपंच व सभी ग्राम वासियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में जिले में स्वच्छता अभियान से जुड़ी उपलब्धियों के ऊपर विस्तार से प्रकाश डाला गया और गांव छछरौली में उपस्थित सभी लोगों को स्वच्छता की जिम्मेदारियों, इसकी भूमिका, महत्व और आवश्यकता के बारे में जानकारी प्रदान की।
इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी सीमा प्रसाद, एआईपीआरओ मनोज पाण्डेय, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्वच्छ भारत मिशन बलिंद्र कटारिया, बीडीपीओ योगेश कुमार, ग्राम सचिव शमशेर गुलिया, सर्व जागरूक संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ पायल रावत, पर्यावरण मित्र फाउंडेशन के अध्यक्ष चिराग सिंगल, रमेश दहिया, मुकेश देवी, गुरजोत सिंह, सुपरवाइजर सोनिया, भूपेंद्र सिंह, राजेश कुमार, आकाश, निवर्तमान सरपंच सुषमा गोयल सहित सक्षम युवा व ग्रामीण भी उपस्थित रहे।