सभी दुर्घटना संभावित जगहों का किया दौरा
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : जिले में ब्लैक स्पॉट व दुर्घटना संभावित क्षेत्र पर क्या-क्या काम होने है इसको लेकर उपायुक्त पार्थ गुप्ता के निर्देश अनुसार डीटीओ डॉक्टर सुभाष चंद्र ने अधिकारियों के साथ दौरा किया और मौके पर जाकर जांच की है कि क्या काम उन पॉइंट पर होने हैं, जिन्हें ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र घोषित किया गया है ताकि इन स्थानों पर दुर्घटना ना हो।
डीटीओ डॉक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि जिले में लगातार रोड सेफ्टी को लेकर विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं इसी को लेकर ब्लैक स्पॉट एवं दुर्घटना संभावित क्षेत्र पर भी औचक निरीक्षण कर जायजा लिया जा रहा है कि वहां पर क्या-क्या काम करवाने हैं वह किन विभागों के द्वारा कार्य किए जाएंगे इस बारे में चर्चा की गई और संरक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि रोड सेफ्टी के तहत यह कार्य किया जा रहा है और लोगों की दुर्घटना में मौत ना हो उस को लेकर विभिन्न कदम जिला प्रशासन के द्वारा उठाए जा रहे हैं।
अधिकारियों के अनुसार जिले में 54 ब्लैक स्पॉट है जिन पर विभिन्न दुर्घटनाएं हुई हैं वहां पर अब तक कार्य नहीं हुए इसके अलावा दुर्घटना संभावित क्षेत्र केवल 19 है। जहां पर दुर्घटना हो सकती है अब अधिकारियों के द्वारा वहां पर जायजा लेकर काम करवाए जाएंगे ताकि वहां पर हादसे में कमी आये और किसी की जान ना जाये।