सीएम अनाउंसमेंट के रूके काम जल्द शुरू करें ठेकेदार - तोमर
REPORT BY : RAHUL SAHAJWANI
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : नगर निगम द्वारा टिवनसिटी में सीएम अनाउंसमेंट के तहत करोड़ों रुपये के विकास कार्य किए जा रहे हैं। वर्क अलॉट होने के बाद भी निर्धारित समय अवधि में कुछ एजेंसी व ठेकेदारों द्वारा काम पूरे नहीं किए गए। सीएम अनाउंसमेंट के तहत शहर में होने वाले विकास कार्यों में तेजी लाने व रुके हुए कामों को तुरंत शुरू करवाने को लेकर नगर निगम आयुक्त अजय सिंह तोमर व चीफ इंजीनियर अशोक राठी ने मंगलवार को निगम के ठेकेदारों व एजेंसी संचालकों की बैठक ली। बैठक में निगमायुक्त अजय सिंह तोमर ने सभी ठेकेदारों से उनके द्वारा किए जा रहे सीएम अनाउंसमेंट के कार्यों की जानकारी लेते हुए पूरी रिपोर्ट ली। उनसे काम रोकने के कारण पूछे और समाधान बताएं। निगमायुक्त ने सभी ठेकेदारों व एजेंसी संचालकों को सीएम अनाउंसमेंट के रुके हुए कार्यों को जल्द से जल्द शुरू करने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ठेकेदार व विभाग के बीच संबंध अच्छे ढंग रहे। इसके लिए ठेकेदार व निगम अधिकारी मिलकर शहरवासियों को अच्छी सुविधाएं दें। सीएम अनाउंसमेंट के तहत शहर में होने वाले विकास कार्यों को उच्च गुणवत्ता में निर्धारित समय में निपटाएं। नगर निगम के किसी भी कार्य का टेंडर लेने वाले ठेकेदार व एजेंसी वर्क ऑर्डर होते ही अपना काम शुरू करें और निर्धारित समय अवधि में पूरा करें। ताकि शहरवासियों को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो। हमने शहरवासियों को अच्छी सुविधाएं देनी है। इसके लिए सभी को गंभीरता से सभी कार्य करने है। उन्होंने सभी ठेकेदारों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी ठेकेदार जल्द से जल्द अपना काम शुरू करें। जल्द काम शुरू न करने और निर्धारित समयाविधि में उसे पूरा न करने वाले ठेकेदारों को नोटिस जारी किए जाएंगे। मौके पर चीफ इंजीनियर अशोक राठी, एक्सईएन रवि ओबरॉय, एमई दीपक सुखीजा, एमई वरूण कुमार व एमई पंकज ढांडा, ठेकेदार सुमित बत्तरा, सुनील कुमार, राजिंद्र पांचाल, प्रीतपाल सिंह, भूपिंद्र राणा, नरेंद्र, कुलदीप, सोमप्रकाश, संदीप आदि मौजूद रहे।