भाजपा सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त - सुरेश यूनिसपुर
Report By : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश पर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा ज़िला प्रभारी सुरेश यूनिसपुर की अध्यक्षता में पार्टी के वरिष्ठ नेता श्याम सुन्दर बतरा व अन्य सभी नेताओं ने जन जागरण अभियान के तहत पद यात्रा निकली। भारी संख्या में कांग्रेसी नेता व कार्यकर्ता झण्डा चौंक पर इकट्ठा होना शुरू हुए। यह पद यात्रा जगाधरी शहर के त्रिमूर्ति चौंक (झण्डा चौंक) जगाधरी से शुरू होकर पथरों वाला बाज़ार होते हुए चौंक बाज़ार से जड़ोदा गेट पहुँचकर इसका समापन किया गया। यात्रा के दौरान शहरवासियों का भरपूर समर्थन मिला और कई जगह यात्रा का स्वागत भी किया गया।
ज़िला प्रभारी सुरेश यूनिसपुर ने मीडिया से बात करते हुए कहा की रसोई गैस, डीज़ल, पेट्रोल, सरसों का तेल व अन्य खाद्य वस्तुओं की महंगाई ने आमजन का जीना मुश्किल कर दिया है देश और प्रदेश की जनता त्राहि त्राहि कर रही है इसलिए केंद्रीय नेतृत्व एवं प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा के दिशा निर्देश पर सभी विधानसभा में जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है। श्याम सुन्दर बतरा ने कहा हरियाणा कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कुमारी सैलजा ने प्रदेश के युवाओं के रोज़गार से हो रहे खिलवाड़ के ख़िलाफ़ पूरे ज़ोर शोर से अपनी बुलन्द आवाज़ उठाई है। एच पी एस सी के डिप्टी सेक्रेटरी से 3 करोड़ मिलना नौकरियों में भाजपा जजपा सरकार द्वारा की जा रही धांधली का सबूत है, भाजपा सरकार नौकरियों को खुले तौर पर बेचने पर लगी है।
उन्होंने कहा की गन्ने के रेट में नाममात्र बढ़ोतरी और खाद की क़िल्लत से किसान को परेशान किया जा रहा है, पहले धान ख़रीद में भी किसानो को नाजायज़ तरीक़े से तंग किया गया। बत्रा ने कहा की भाजपा जजपा सरकार में भ्रष्टाचारियों का विकास हुआ है और उन्ही के आए अच्छे दिन । हर स्तर पर पेपर लीक से लेकर पेपर पास करवाने को लेकर नौकरी बेचने का धन्धा चल रहा है, भाजपा सरकार लगातार युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ कर रही है जो बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है नौकरियों में बड़े पैमाने पर फ़र्ज़ीवाडा किया जा रहा है ,सरकार पहले भी ज़िले में हुए फ़र्ज़ी आर सी घोटाले में उच्च अधिकारियों और अपने लोगों को बचाने में लगी हुई है , कभी शराब घोटाला , कभी आर सी घोटाला , कभी नौकरियों में घोटाला इस सरकार की पहचान बन चुका है। मौक़े पर भारी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।