𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐨𝐫𝐞 𝐢𝐧 𝐥𝐚𝐫𝐠𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞𝐬 𝐢𝐧 𝐬𝐞𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐩 𝐚𝐧𝐝 𝐜𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐏𝐒𝐀 𝐩𝐥𝐚𝐧𝐭𝐬 - 𝐇𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫
𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐜𝐨𝐦𝐦𝐢𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐞𝐝 𝟑𝟗 𝐨𝐮𝐭 𝐨𝐟 𝟒𝟎 𝐫𝐞𝐜𝐞𝐢𝐯𝐞𝐝 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐏𝐌 𝐂𝐚𝐫𝐞- 𝐀𝐧𝐢𝐥 𝐕𝐢𝐣
𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐚𝐜𝐡𝐢𝐞𝐯𝐞𝐝 𝟗𝟖% 𝐭𝐚𝐫𝐠𝐞𝐭 𝐢𝐧 𝐬𝐞𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐩 𝐏𝐒𝐀 𝐩𝐥𝐚𝐧𝐭𝐬- 𝐕𝐢𝐣
आक्सीजन के संबंध में उन्होंने बताया कि हम हरियाणा को आक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनाना चाहते है और इसी कड़ी में पीएम केयर फण्ड से मिले 𝟒𝟎 पीएसए प्लांट में से 𝟑𝟗 प्लांटों को चालू कर दिया गया है। इसके अलावा, भारत सरकार ने पीएम केयर फण्ड से हरियाणा को 𝟐𝟐 अन्य आक्सीजन प्लांट देने का ऑफर दिया हैं। इसी प्रकार, सीएसआर के अंतर्गत मिले 𝟐𝟐 आक्सीजन प्लांटों में से 𝟐𝟎 को चालू कर दिया गया है तथा सीएसआर के अंतर्गत 𝟏𝟖 अन्य प्लांट जल्द आने वाले हैं। उन्होंने कहा कि 𝟓𝟎 बिस्तर से ऊपर के सभी अस्पतालों में पीएसए प्लांट लगाए जाएंगे ताकि हरियाणा में आक्सीजन की कमी न रहें।
Speaking in this regard, Vij said that our aim is to make Haryana self-reliant in terms of oxygen and in this episode, out of 40 PSA plants received from PM Cares Fund, 39 plants have been made functional. Besides this, the Government of India has offered 22 more oxygen plants to Haryana through PM Cares Fund. Similarly, out of 22 oxygen plants to be set up under CSR, 20 have been commissioned and another 18 plants under CSR are coming up soon.
He said that PSA plants would be installed in all hospitals above 50 beds so that there is no shortage of oxygen in Haryana.
He said that while a small state like Sikkim has been allotted 4 such plants under PM Cares Fund and 4 such plants have been allotted to the Union Territory of Chandigarh, 4 plants at Dadra and Nagar Haveli and Daman and Diu and 2 such plants have been allotted to Lakshadweep and these plants have been 100 per cent installed and commissioned.
ये भी पढ़ें: कलेसर नेशनल पार्क व सेंचुरी एरिया में मशरूमएवं बटरफ्लाई सर्वेक्षण शुरू
उन्होंने बताया कि जबकि छोटे राज्य सिक्किम ने पीएम केयर से मिले 𝟒 संयंत्रों और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ को मिले 𝟒 संयंत्रों, दादर एवं नगर हवेली और दमन तथा दीव को मिले 𝟒 संयंत्रों तथा लक्ष्यद्वीप को मिले 𝟐 संयंत्रों को अपने यहां पर षत-प्रतिषत स्थापित कर चालू किया है।
विज ने बताया कि हरियाणा के बाद पंजाब को पीएम केयर से मिले 𝟒𝟏 पीएसए संयंत्रों में से 𝟑𝟗 संयंत्रों को चालू किया है जोकि 𝟗𝟓 प्रतिषत है। इसी प्रकार, मणिपुर ने 𝟏𝟔 में से 𝟏𝟓 को चालू किया है जोकि 𝟗𝟒 प्रतिशत है। आंध्र-प्रदेष ने 𝟐𝟖 संयंत्रों में से 𝟐𝟔 को चालू किया है जोकि 𝟗𝟑 प्रतिशत है। छतीसगढ ने 𝟒𝟗 संयंत्रों में से 𝟒𝟓 संयंत्रों को चालू किया है जोकि 𝟗𝟐 प्रतिशत है। मध्य-प्रदेश ने 𝟖𝟖 संयंत्रों में से 𝟖𝟎 को चालू किया है जोकि 𝟗𝟏 प्रतिशत है। बिहार ने 𝟔𝟐 संयंत्रों में से 𝟓𝟔 को चालू किया है जोकि 𝟗𝟎 प्रतिशत हैं और गुजरात ने 𝟓𝟗 में से 𝟓𝟑 को चालू किया है जोकि 𝟗𝟎 प्रतिशत है।
स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि उत्तर प्रदेश ने 𝟏𝟐𝟕 संयंत्रों में 𝟏𝟏𝟑 को चालू किया हैं जोकि 𝟖𝟗 प्रतिशत हैं। तमिलनाडु ने 𝟕𝟎 संयंत्रों में से 𝟔𝟏 को चालू किया है जोकि 𝟖𝟕 प्रतिशत है। गोवा ने 𝟕 में से 𝟔 को चालू किया है जोकि 𝟖𝟔 प्रतिशत है। दिल्ली ने 𝟐𝟓 में से 𝟐𝟏 को चालू किया है जोकि 𝟖𝟒 प्रतिशत है। हिमाचल प्रदेश ने 𝟐𝟖 में से 𝟐𝟑 को चालू किया है जोकि 𝟖𝟐 प्रतिशत है। तेलंगाना ने 𝟓𝟎 में से 𝟒𝟏 को चालू किया है जोकि 𝟖𝟐 प्रतिशत है। जम्मू और कश्मीर ने 𝟑𝟐 में से 𝟐𝟔 को चालू किया है जोकि 𝟖𝟏 प्रतिशत है। उत्तराखंड ने 𝟐𝟓 में से 𝟐𝟎 को चालू किया है जोकि 𝟖𝟎 प्रतिशत है। कर्नाटक ने 𝟓𝟎 में से 𝟑𝟗 को चालू किया है जोकि 𝟕𝟖 प्रतिशत है। पुडुचेरी ने 𝟖 में से 𝟔 को चालू किया है जोकि 𝟕𝟓 प्रतिशत है।
विज ने बताया कि उडीसा ने 𝟑𝟗 में से 𝟐𝟗 को चालू किया है जोकि 𝟕𝟒 प्रतिशत है। केरल ने 𝟐𝟔 में से 𝟏𝟗 को चालू किया है जोकि 𝟕𝟑 प्रतिशत है। असम ने 𝟒𝟎 में से 𝟐𝟖 को चालू किया है जोकि 𝟕𝟎 प्रतिशत है। झारखंड ने 𝟑𝟖 में से 𝟐𝟓 को चालू किया है जोकि 𝟔𝟔 प्रतिशत है। पश्चिम बंगाल ने 𝟒𝟗 में से 𝟑𝟐 को चालू किया है जोकि 𝟔𝟓 प्रतिशत है। महाराष्ट्र ने 𝟔𝟖 में से 𝟒𝟑 को चालू किया है जोकि 𝟔𝟑 प्रतिशत है। लदाख ने 𝟓 में से 𝟑 को चालू किया है जोकि 𝟔𝟎 प्रतिशत है। राजस्थान ने 𝟓𝟏 में से 𝟑𝟎 को चालू किया है जोकि 𝟓𝟗 प्रतिशत है। अरूणाचल प्रदेष ने 𝟐𝟕 में से 𝟗 को चालू किया है जोकि 𝟑𝟑 प्रतिशत है। त्रिपुरा ने 𝟏𝟒 में से 𝟒 को चालू किया है जोकि 𝟐𝟗 प्रतिशत है। नागालैण्ड ने 𝟏𝟓 में से 𝟒 को चालू किया है जोकि 𝟐𝟕 प्रतिशत है। मेघालय ने 𝟏𝟒 में से 𝟑 को चालू किया है जोकि 𝟐𝟏 प्रतिशत है। मिजोरम ने 𝟏𝟒 में से 𝟐 को चालू किया है जोकि 𝟏𝟒 प्रतिशत है।