Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- हरियाणा सरकार: सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले 24 लाख छात्रों के लिए अहम फैसला, 2 मिनट में पढ़िए काम की खबर

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐆𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭, 𝐭𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐧 𝐢𝐦𝐩𝐨𝐫𝐭𝐚𝐧𝐭 𝐝𝐞𝐜𝐢𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝟐𝟒 𝐥𝐚𝐤𝐡 𝐬𝐭𝐮𝐝𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐬𝐭𝐮𝐝𝐲𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐧 𝟏𝟒,𝟑𝟖𝟔 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐬𝐜𝐡𝐨𝐨𝐥𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞, 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐭𝐚𝐫𝐭𝐞𝐝 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐟𝐨𝐫 𝐬𝐞𝐭𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐩 '𝐅𝐢𝐫𝐬𝐭-𝐀𝐢𝐝 𝐁𝐨𝐱𝐞𝐬' 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐚𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐦𝐞𝐝𝐢𝐜𝐢𝐧𝐞𝐬 𝐮𝐬𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭 𝐚𝐢𝐝 𝐢𝐧 𝐬𝐜𝐡𝐨𝐨𝐥𝐬. 𝐅𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐢𝐬, 𝐭𝐡𝐞 '𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐒𝐜𝐡𝐨𝐨𝐥 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐏𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭 𝐂𝐨𝐮𝐧𝐜𝐢𝐥' 𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐫𝐞𝐥𝐞𝐚𝐬𝐞𝐝 𝐚 𝐭𝐨𝐭𝐚𝐥 𝐚𝐦𝐨𝐮𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐚𝐛𝐨𝐮𝐭 𝐑𝐬 𝟑 𝐜𝐫𝐨𝐫𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐢𝐧𝐚𝐧𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐲𝐞𝐚𝐫 𝟐𝟎𝟐𝟏-𝟐𝟐. 𝐒𝐜𝐢𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐭𝐞𝐚𝐜𝐡𝐞𝐫𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐢𝐧-𝐜𝐡𝐚𝐫𝐠𝐞 𝐛𝐲 𝐠𝐢𝐯𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐢𝐫𝐬𝐭-𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐫𝐚𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠. 𝐀𝐧 𝐚𝐦𝐨𝐮𝐧𝐭 𝐨𝐟 𝐑𝐬. 𝟐,𝟎𝟎𝟎 𝐡𝐚𝐬 𝐛𝐞𝐞𝐧 𝐞𝐚𝐫𝐦𝐚𝐫𝐤𝐞𝐝 𝐟𝐨𝐫 𝐞𝐚𝐜𝐡 𝐬𝐜𝐡𝐨𝐨𝐥.



चंडीगढ़ 𝐍𝐄𝐖𝐒।
हरियाणा सरकार ने राज्य के 𝟏𝟒,𝟑𝟖𝟔 सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले करीब 𝟐𝟒 लाख विद्यार्थियों के हित में अहम निर्णय लेते हुए स्कूलों में प्राथमिक उपचार के समय काम आने वाली दवाओं से युक्त ‘फस्र्ट-एड बॉक्स’ स्थापित करने की तैयारी शुरू कर दी है। इसके लिए ‘हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद’  ने वित्त वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟏-𝟐𝟐 के लिए कुल करीब 𝟑 करोड़ रूपए की राशि भी जारी कर दी है। विज्ञान के अध्यापक को ‘फस्र्ट-एड’ का प्रशिक्षण देकर ईंचार्ज बनाया जाएगा। प्रत्येक स्कूल के लिए 𝟐,𝟎𝟎𝟎 रूपए निर्धारित किए गए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि एक स्कूली बच्चा अपना ज्यादा समय स्कूल में ही व्यतीत करता है। अगर इस दौरान बच्चे को कोई चोट लग जाती है तो तुरंत प्राथमिक उपचार की जरूरत पड़ती है। इसी को देखते हुए सरकार ने ‘स्कूल स्तर पर बचाव व सुरक्षा के लिए फंड’ योजना के तहत प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों के लिए 𝟐 करोड़ 𝟖𝟕 लाख 𝟕𝟐 हजार रूपए जारी किए हैं।

उन्होंने बताया कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद के माध्यम से सरकार ने प्रदेश के 𝟏𝟏,𝟎𝟒𝟗 प्राइमरी व 𝟑,𝟑𝟑𝟕 सैकेंडरी स्कूलों में ‘फस्र्ट-एड बॉक्स’ की किट खरीदने के लिए बजट निर्धारित किया गया है। हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद की ओर से प्रदेश के सभी जिला शिक्षा अधिकारी, जिला मौलिक शिक्षा अधिकारी, जिला परियोजना समन्वयक तथा जिला खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सूची में दर्शाए गए 𝟐𝟒 आइटमों को ‘फस्र्ट-एड बॉक्स’ किट में रखें।

Giving information about this, an official spokesperson said that a child spends most of his time in school. If a child is injured during this time, immediate first aid is needed. In view of this, the government has released Rs. 2,87,72,000 for all government schools in the state under the scheme 'Fund for Protection and Security at School Level'.

He said that the government through Haryana School Education Project Council has earmarked a budget for purchasing first-aid boxes in 11,049 primary and 3,337 secondary schools in the state. On behalf of the Haryana School Education Project Council, all the District Education Officers, District Elementary Education Officers, District Project Coordinators and District Block Education Officers have been directed to put 24 items shown in the list in the 'First-Aid Box' kit.

प्रवक्ता ने बताया कि एक्सपाइरी डेट की दवा आदि इस किट में न रखने और समय-समय पर जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: कलेसर नेशनल पार्क व सेंचुरी एरिया में मशरूमएवं बटरफ्लाई सर्वेक्षण शुरू


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads