Radaur- अवैध खनन में जुर्माना राशि अदा न करने पर माईनिंग एक्ट में मामला दर्ज
city life haryanaSeptember 30, 2021
0
माईनिंग एक्ट में मामला दर्ज
रादौर 𝐍𝐄𝐖𝐒। अवैध खनन में पकड़े एक एक ट्रैक्टर - ट्राली चालक ने खनन विभाग की ओर से लगाई गई जुर्माना राशि अदा नहीं की। जिस पर शिकायत पुलिस को दी गई। पुलिस ने शिकायत पर चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस को दी शिकायत में सहायक खनन अधिकारी ने बताया कि गत 𝟕 सिंतबर को उन्होंने त्रिवेणी चौंक पर जांच के दौरान एक ट्रैक्टर - ट्राली चालक को रोका था, जो कि रेत लेकर जा रहा था। जब उन्होंने रेत से संबंधित कागजात दिखाने बारे चालक को कहा तो वह यह कागजात नहीं दिखा पाया। जिसके बाद उन्होंने उस पर नियमानुसार जुर्माना लगा दिया। लेकिन चालक ने अभी तक यह जुर्माना राशि अदा नहीं की। पुलिस ने धारा 𝟑𝟕𝟗 व माईनिंग एक्ट में मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।