चंडीगढ़ 𝐍𝐄𝐖𝐒। हरियाणा सरकार ने आगामी 𝟑 अक्तूबर को नगर निगम गुरुग्राम के वार्ड नंबर 𝟑𝟒 और नगर निगम करनाल के वार्ड नंबर 𝟕 की सीटों के लिए होने वाले उप-चुनाव के मद्देनजर इन वार्डों के क्षेत्राधिकार के अंतर्गत आने वाली सभी दुकानों और वाणिज्यिक प्रतिष्ठ𝐢̈नों के लिए अवकाश की घोषणा की है ताकि वहां के मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर सकें। श्रम विभाग द्वारा इस आशय की एक अधिसूचना जारी की गई है।