DC ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारीयों के साथ की बैठक
Report by : Rahul Sahajwani
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : उपायुक्त पार्थ गुप्ता की अध्यक्षता में डेंगू /मलेरिया सम्बन्धित मिंटिग का आयोजन किया गया। जिसमें सिविल सर्जन डा. विजय दहिया, जिला राजस्व अधिकारी रामफल कटारिया, जिला मलेरिया अधिकारी डा. बागिश गुटैन, नगर निगम अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में मच्छरो से होने वाली बिमारियों की रोकथाम व बचाव के बारे में विचार विमर्श किया गया।
उपायुक्त पार्थ गुप्ता ने बताया कि अपने घरो के आस-पास पानी खडा न होने दे। सप्ताह में एक दिन रविवार को ड्राई डे मनाए। जिसमें कुलर को अच्छे से कपडे से रगड कर साफ करें। रात को सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे व पूरी बाजू के कपडे पहने। उपायुक्त ने नगर निगम अधिकारी व जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी को आदेश दिए कि अपने अपने क्षेत्र में फोगिंग मशीने उपलब्ध करवाएं व डेंगू/मलेरिया प्रभावित क्षेत्रों में फोगिंग करवाना सुनिश्चित करे।
सिविल सर्जन डा. विजय दहिया ने बताया कि अब तक जिले में 404 डेंगू के सेम्पल लिए गए हैं जिसमें डेंगू के 30 मरीज पाए गए हैं और मलेरिया के 4 मरीज पाए गए है, जोकि सभी मरीज स्वस्थ्य हैं। सभी मरीजों के घरों के आस-पास फोगिंग व सोर्से रिडक्षन एक्टीविटी करवा दी गई है। अब तक जिले में स्वास्थ्य विभाग यमुनानगर द्वारा 304025 घरो का सर्वे किया गया है जिसमें से 3872 घरो में डेंगू मच्छर का लारवा पाया गया। लारवा मिलने पर 3872 घरो में नोटिस दिए जा चुके है। डेंगू मच्छर का लारवा साफ पानी जैसे कि वाटर/एयर कूलर, टंकी गमले, छतों पर पडें टूटे-फूटे बर्तनों, खाली बोतलों में व पुराने टायर, पक्षियों के पानी पीने के बर्तन आदि में पनपता है। डेंगू मच्छर आमतौर पर दिन के समय काटता है। उन्होंने जिलावासियों से अपील की है कि सभी अपने घरो के आस-पास डेंगू/मलेरिया रोकथाम हेतू हर संभव कदम उठाए, अपने घरो के आस-पास पानी न खडा होने दे व जमा हुए पानी में काले तेल का प्रयोग करे, सप्ताह में एक बार अपने कूलर, पानी की टंकी, गमले इत्यादि को सूखा रखे, पुरी बाजू के कपडे पहने, रात का सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करे, बुखार होने पर अपने नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र पर जाए।