आंगनवाड़ी वर्कर्स का देशव्यापी प्रदर्शन
CITY LIFE HARYANA | यमुनानगर : आंगनवाड़ी वर्कर्स एंड हेल्पर्ज यूनियन(1442) संबंधित सीटू एवं सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की कर्मचारियों ने अपनी 1 दिन के देशव्यापी प्रदर्शन के चलते डीसी ऑफिस के सामने अनाज मंडी में सैंकड़ों की संख्या में इकट्ठे होकर अपनी माँगो को लागू ना करने के विरोध में केंद्र व राज्य की बीजेपी से सरकार के खिलाफ जमकर मुर्दाबाद के नारे लगाए इस 1दिन के प्रदर्शन के अध्यक्षता जिला प्रधान रेखा सैनी द्वारा की गई संचालन ब्लॉक प्रधान दया रानी द्वारा किया गया कार्यक्रम के बाद सभी आंगनवाड़ी कर्मचारियों ने इकट्ठे होकर जलूस की शक्ल में सरकार के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सीडीपीओ को अपनी माँगो का ज्ञापन दिया।
कार्यक्रम में मुख्य तौर पर सीटू जिला कोषाध्यक्ष रामकुमार काम्बोज सर्व कर्मचारी संघ से जिला प्रधान महिपाल सौदे जिला सचिव गुलशन भारद्वाज पीटीआई जिला प्रधान यशवंत राणा रोशन लाल ने मौके पर कर्मचारियों को अपने संबोधन में बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा 2018 में आंगनवाड़ी कर्मचारियों की माँगो के हित मे जो फैंसला लिये थे उन्हें लागू नही किया जा रहा है सरकार लगातार हमारी माँगो को अनदेखा कर रही है ऊपर से हमारे विभाग को एनजीओ के हवाले करके कर्मचारियों को नौकरी से बाहर निकालने की साजिश रच रही है जिसको बिल्कुल भी बर्दाश्त नही किया जाएगा उन्होंने बताया कि अधिकारियों द्वारा मोबाइल पर कार्य करने के लिए वर्कर हेल्पर्ज के ऊपर बहुत कम वेतन के बावजूद काम का दबाव बनाया जा रहा है इसके इलावा आंगनवाड़ी केंद्रों पर जरूरी सामान जैसे अलमारी,मेज,कुर्सी आदि का भी अभाव है साथ मे आंगनवाड़ी केंद्रों की बिल्डिंग की हालत भी बहुत खस्ता हो चुकी है जोकि खतरे से खाली नही है ऊपर से उनका किराया भी 5 महीने से दिया नही जा रहा है इसके उन्होंने अपना वेतन जो 2 महीने से बकाया है उसका भुगतान करके हर महीने वेतन 7 तारीख तक दे मौके पर उपस्थित पीटीआई राजीव कुमार सचिव सुनीता सुघ ब्लॉक प्रधान अमरीन वीणा धीमान सुनीता रानी बलजिंदर लता रानी कर्मजीत सुनीता करेड़ा रजनी गुरजोत कौर आदि ने भी संबोधित किया
1. आंगनवाड़ी वर्कर्स वह हेल्पर्स को सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाए जब तक कर्मचारी नहीं बनाया जाता तब तक न्यूनतम वेतन 24000 रू लागू किया जाए।
2. विभाग द्वारा बिना संसाधन दिए वर्कर्स पर ऑनलाइन काम का दबाव बंद किया जाए ।
3. वर्कर्स व हेल्पर्स को रिटायरमेंट लाभ दिया जाए ।
4. वर्कर से सुपरवाइजर प्रमोशन लागू किया जाए ।
5. 2018 में हुए मुख्यमंत्री से फैसले को लागू किया जाए ।
6. आंगनवाड़ी केंद्रों का किराया बढ़ाया जाए ग्रामीण क्षेत्र का 2000 शहर शहरी क्षेत्र का 5000 लागू किया जाए।
7. आंगनवाड़ी व वर्कर हैल्पर्स को विभागीय किसी भी ट्रेनिंग में मीटिंग में बुलाने पर टीए व डीए दिया जाए
8. वर्कर्स वह हेल्पर्स की वर्दी राशि बढ़ाई जाए।
9. प्ले वे स्कूल के नाम पर आईसीडीएस का निजीकरण ना किया जाए।
10. वर्कर और हेल्पर से आई सी डी एस की 6 सेवाओं, 5 उद्देश्य से अलग कोई कार्य न लिया जाया ।