दीवाली की रात्रि
13 सदस्यीय कमेटी में यह हुए शामिल
प्राथमिक तौर पर 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया गया। जिसमें प्रथम पक्ष से सुरेंद्र सरपंच, रोहताश, देवेंद्र, धर्मबीर, हरमेश, अनुरोध राणा व ओमप्रकाश को शामिल किया गया। जबकि दूसरे पक्ष से कमलादीन, फिरोजखान, मोहम्मद इलियास, दिलशाद, मेहरबान व अनवर को शामिल किया गया। कमेटी सदस्य सुरेंद्र राणा ने कहा कि पहले कभी गांव में इस प्रकार का विवाद नहीं हुआ। दोनो समुदाय के लोग गांव में प्रेम प्यार से रहते आ रहे है। प्रयास किया जाएंगा कि भविष्य में भी इसी प्रकार का माहौल गांव में बना रहे। कमालदीन ने कहा कि उनकी ओर से 6 सदस्य कमेटी में शामिल होगें। गांव में वह झगड़ा नहीं चाहते। इसलिएं शांति बनाएं रखने का प्रयास किया जाएंगा।
अगले दिन हुए विवाद में यह दर्ज हुई शिकायत
इस विवाद के अलावा गांव में एक अन्य झगड़ा भी हुआ।
जिसमें गांव के इकराम पर हमला करने का आरोप दूसरे पक्ष के लोगों पर लगा। पुलिस ने
इस मामले में एफ.आई.आर दर्ज की। जिसमें इकराम ने गांव के लक्की सहित 8-9 अन्य नकाबपोश युवकों
पर उस पर हमला करने का आरोप लगाया। शिकायत में इकराम ने कहा कि 4 नवंबर की रात्रि
उसके भाई के लड़के शराफत का विमल राजपूत के साथ पटाखें बजाने को लेकर झगड़ा हो गया
था। झगड़े के बाद पुलिस मौके पर आई और दोनों पक्ष के लोगों को समझाया। शुक्रवार को
जब थाने में दोनों पक्ष गएं हुए थे तो उस समय करीब 12 बजे अपनी टेंट की दुकान पर था तो गांव का
लक्की 8-9 नकाबपोश युवकों के साथ तेजधार हथियार व लाठियां डंडे लेकर उसकी
दुकान की ओर आया। उन्हें आता देख वह वहां से भाग लिया। लेकिन इस दौरान कुछ ही दूरी
पर वह गिर गया। जहां लक्की व उसके साथियों ने उसके साथ मारपीट की और उसे घायल कर
दिया। उसने शोर मचाया, तो आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। सूचना पाकर
उसके परिजन मौके पर पहुंचे और उसे अस्पताल पहुंचाया।
ऐसे हुआ था विवाद
डीएसपी रजत गुलिया
और ये भी पढ़ें..
Jhajjar
सीएम ने किया झज्जर की बेटी एएसपी श्रीमती पूनम दलाल की पुस्तक का विमोचन