सांसद दीपेंद्र हुड्डा
आगामी 18 नवंबर को चौ. भूपेंद्र सिंह हुड्डा के नेतृत्व में जींद में होने वाले विपक्ष आपके समक्ष के दूसरे पड़ाव हेतु आज जींद में तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करते हुए दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी की सियासी जमीन तेज़ी से खिसक रही है और आम लोगों का इस सरकार से मोहभंग हो चुका है। हर वर्ग सरकार की नीतियों से परेशान हैं।
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि जिम्मेदार पदों पर बैठे हुए लोगों को इस प्रकार के गैर-जिम्मेदारना बयान नहीं देना चाहिए। भाजपा नेता के इस बयान पर हमें कोई आश्चर्य नहीं हुआ, क्योंकि मुख्यमंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठे लोग ही गर्दन काटने और लट्ठ उठाने जैसे बयान दे रहे हैं। इससे ये भी स्पष्ट है कि भाजपा नेता जनता को जरुरी मुददों से भटकाने के लिये इस प्रकार के बयान देकर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहते हैं। इस प्रकार के बयान दु:खद हैं। दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा-जजपा के नेताओं को इस बात पर गहनता से आत्ममंथन करना चाहिए कि प्रदेश के हर जिले में भाजपा और जजपा के प्रतिनिधियों का विरोध क्यों हो रहा है। करीब एक साल से किसान अपनी मांगों को लेकर शांति के साथ सड़कों पर बैठे हैं लेकिन किसानों की कोई सुनवाई नहीं हो रही है।
दीपेन्द्र हुड्डा ने कहा कि बीजेपी-जेजेपी सरकार ने विकास के हर पैमाने पर हरियाणा को पीछे धकेलने का काम किया है। एक तरफ किसान आंदोलन चल रहा है तो दूसरी तरफ किसानों को अपनी फसल बेचने व डीएपी खाद के लिए लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। यहां तक कि महिला किसानों को भी एक-एक कट्टा खाद लेने के लिए कई-कई दिन लाइनों में खड़ा रहना पड़ रहा है। विपक्ष पूरी ताकत के साथ सदन से लेकर सड़क तक किसानों, नौजवानों और आमजन के मुद्दों को उठाएगा। जनता की आवाज को बुलंद करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की तरफ से ‘विपक्ष आपके समक्ष’ कार्यक्रम शुरू किया गया है।
इस अवसर पर पूर्व केन्द्रीय मंत्री जयप्रकाश, विधायक गीता भुक्कल विधायक धर्म सिंह छोक्कर, विधायक सुभाष गांगोली, पूर्व विधायक परमेन्दर ढुल, पूर्व विधायक रणधीर धीरा, धर्मेन्दर ढुल, प्रमोद सहवाग, अंशुल सिंगला आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
और ये भी पढ़ें..
Chandigarh