Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Chandigarh- बोर्ड ने विद्यार्थियों के खिलाफ दर्ज केस की सूची वेबसाइट पर अपलोड की

𝐓𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐝𝐞𝐜𝐢𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐞𝐫𝐞𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐮𝐝𝐞𝐧𝐭𝐬, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐒𝐭𝐚𝐭𝐞 𝐁𝐨𝐚𝐫𝐝 𝐨𝐟 𝐓𝐞𝐜𝐡𝐧𝐢𝐜𝐚𝐥 𝐄𝐝𝐮𝐜𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐡𝐚𝐬 𝐩𝐫𝐞𝐩𝐚𝐫𝐞𝐝 𝐚 𝐬𝐜𝐡𝐞𝐝𝐮𝐥𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐚𝐤𝐢𝐧𝐠 𝐮𝐩 𝐜𝐚𝐬𝐞𝐬 𝐩𝐞𝐫𝐭𝐚𝐢𝐧𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 ‘𝐮𝐧𝐟𝐚𝐢𝐫 𝐦𝐞𝐚𝐧𝐬’ 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐱𝐚𝐦𝐢𝐧𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐨𝐧 𝐍𝐨𝐯𝐞𝐦𝐛𝐞𝐫 𝟗, 𝟐𝟎𝟐𝟏 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐫𝐞𝐞 𝐝𝐢𝐟𝐟𝐞𝐫𝐞𝐧𝐭 𝐩𝐨𝐥𝐲𝐭𝐞𝐜𝐡𝐧𝐢𝐜 𝐢𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬.



चंडीगढ़ news  हरियाणा के राज्य तकनीकी शिक्षा बोर्ड ने विद्यार्थियों के हित में निर्णय लेते हुए परीक्षाओं में बनाए गए अनुचित साधन मामलों की सुनवाई के लिए 𝟗 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟏 को तीन अलग-अलग बहुतकनीकी संस्थानों में सुनवाई करने का शैड्यूल तैयार किया है।

Sharing information in this regard, an official spokesperson said that as per the Board, the examinations were conducted by the Haryana State Board of Technical Education in September-October 2021, during which some students used ‘unfair means’ while taking examinations, thus cases were registered against them. He said that now the list of those cases have been compiled by the Board and has been uploaded on the official website of the Board hsbte.org.in. The hearing of these cases will be held on November 9, 2021. He informed that according to the list the cases from serial number 1 to 80 will be taken up in Government Polytechnic, Ambala City, from serial number 81 to 184 in Chhotu Ram Polytechnic, Rohtak and from serial number 185 to 261 in Government Polytechnic Education Society, Manesar, Gurugram from 10 am onwards.

बोर्ड के प्रवक्ता ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि ‘हरियाणा स्टेट बोर्ड ऑफ टेक्रीकल एजूकेशन’ द्वारा सितंबर-अक्तूबर 𝟐𝟎𝟐𝟏 के दौरान परीक्षाएं आयोजित की थी, इस दौरान कुछ विद्यार्थियों द्वारा अनुचित साधन प्रयोग किए गए जिससे उनके खिलाफ केस बनाए गए थे। उन्होंने बताया कि अब बोर्ड द्वारा जिनके खिलाफ केस बनाए गए , उनकी सूची बोर्ड की वैबसाइट 𝐡𝐬𝐛𝐭𝐞.𝐨𝐫𝐠.𝐢𝐧 पर अपलोड की गई है। इस बारे में उन केसों की सुनवाई 𝟗 नवंबर 𝟐𝟎𝟐𝟏 को होगी। उन्होंने जानकारी दी कि सूची के अनुसार क्रमांक संख्या एक से 𝟖𝟎 तक राजकीय बहुतकनीकी संस्थान,अंबाला शहर में, क्रमांक संख्या 𝟖𝟏 से 𝟏𝟖𝟒 तक छोटुराम बहुतकनीकी संस्थान, रोहतक तथा क्रमांक संख्या 𝟏𝟖𝟓 से 𝟐𝟔𝟏 तक राजकीय बहुतकनीकी संस्थान मानेसर, गुरूग्राम में सुबह 𝟏𝟎 बजे से सुनवाई की जाएगी। 

और ये भी पढ़ें..

Radaur

दो समुदायों के बीच विवाद, पुलिस ने संभाली स्थिति 








Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads